ETV Bharat / city

'मैं खरीद सकती हूं पैड, वहां किसी से लड़ने नहीं गई थी': IAS के 'कंडोम' वाले बयान से चर्चा में आई छात्रा

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 11:11 PM IST

बिहार महिला विकास निगम की एमडी (CDC MD Harjot Kaur) और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ( Bihar IAS Harjot Kaur) के 'कल को कंडोम भी' वाले बयान ( Harjot Kaur Controversial Statement) ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया. सीएम नीतीश के एक्शन लेने की बात कहने के साथ ही आईएएस हरजोत कौर ने पत्र जारी कर माफी (IAS Harjot Kaur Apologizes) मांग ली.

छात्रा
छात्रा

पटनाः बिहार में इनदिनाें सैनिटरी पैड के सवाल और कंडोम वाले जवाब पर बवाल मचा है. दरअसल, बुधवार को पटना में महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation) द्वारा यूनिसेफ की मदद से सशक्त बेटियां समृद्धि बिहार विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी महिला सशक्तिकरण की बात करने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने एक छात्रा को कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. मामले ने तूल पकड़ा तो हरजोत कौर ने गुरुवार काे अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली.

इसे भी पढ़ेंः 'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर IAS हरजोत कौर ने मांगी माफी, जारी किया पत्र

IAS के 'कंडोम' वाले बयान से चर्चा में आई छात्रा का बयान.

हम अपनी बात रखने गए थेः अब इस मामले में सवाल पूछने वाली रिया कुमारी ने मीडिया से खुलकर बात की है. उसने कहा कि सैनेटरी पैड को लेकर मेरा सवाल गलत नहीं था. वह कोई बड़ी चीज नहीं है मैं खरीद सकती हूं. लेकिन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले क्या इसे खरीद सकते हैं. हम अपनी बात रखने गए थे, और मेरा यह सवाल मेरे लिए नहीं सभी लड़कियों के लिए था. छात्रा रिया कुमारी ने पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने मैडम से कोई गलत सवाल नहीं किया था. रिया ने पूरे विवाद को लेकर कहा कि हम उस कार्यक्रम में अपनी चिंता को रखने के लिए गए थे, लड़ने के लिए नहीं, मैंने सिर्फ अपने लिए सवाल नहीं पूछा था, बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल किया थ. रिया कुमारी का यह बयान आईएएस अफसर हरजोत कौर के द्वारा माफी मांगने के बाद आया है.

इसे भी पढ़ेंः 'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर बुरी फंसी IAS हरजोत कौर, जानें बवाल से लेकर SORRY तक की पूरी कहानी

क्या था मामलाः राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation) द्वारा यूनिसेफ की मदद से सशक्त बेटियां समृद्धि बिहार विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी महिला सशक्तिकरण की बात करने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने एक छात्रा को कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. छात्रा ने सैनिटरी पैड की मांग की तो वह जींस पैंट, जूते और परिवार नियोजन की बात करने लगी.

क्या कहा थाः "आज सेनेटरी पैड मांग रही हो कल को जींस पैंट मांगोगी. परसों सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन के लिए साधन भी मुफ्त में मांग करोगी. सरकार से लेने की जरूरत क्यों है, यह सोच गलत है और कुछ खुद भी किया करो." -हरजोत कौर बम्हरा, WCDC एमडी

छात्रा का जवाबः''मेरा सवाल (सैनिटरी पैड पर) गलत नहीं था. यह बड़ी चीज नहीं है, मैं खरीद सकती हूं लेकिन झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली इसे खरीद नहीं सकती है. मैंने सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा था. हम वहां अपनी बात रखने गए थे.''-रिया कुमारी, IAS अधिकारी से सवाल पूछने वाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.