पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 7:09 AM IST

मुन्ना

पटना में गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि इन ठगों का गिरोह पूरे देश में फैला हुआ था. तकनीकी का इस्तेमाल कर ये ठग भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: पटना पुलिस (Cyber Crime in Patna) के हत्थे चढ़े साइबर अपराधी (Cyber Criminal) गौतम कुमार व मुन्ना पर शिकंजा कसता जा रहा है. साथ ही जांच में उनके खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि इन साइबर अपराधियों का साम्राज्य पूरे देश में फैला था. इससे ठगों ने अकूत संपत्ति कमाई है.

ये भी पढ़ें: साइबर शातिरों की पहचान करने पटना पहुंची राजस्थान पुलिस, नालंदा से राजस्थान फोन कर करते थे ठगी

जांच में पुलिस को पता चला है कि गिरोह का फरार सरगना संतोष व शंभू के गुर्गों द्वारा दिल्ली और जोधपुर में भी कई लोगों के खाते से लाखों की ऑनलाइन ठगी की गई है. ठगी के कई बड़े मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस को भी इस गिरोह के बारे में सटीक जानकारी मिली थी. दिल्ली पुलिस जब इनके पीछे पड़ी तो अपराधी दिल्ली से भागकर पटना में आकर छिप गए थे. लोकेशन मिलने पर दो माह पूर्व दिल्ली पुलिस पटना आई थी. करीब एक सप्ताह तक पटना और नालंदा में छापेमारी भी की थी लेकिन ये साइबर अपराधी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गये थे लेकिन पत्रकारनगर थाने (Patrakar Nagar Police Station in Patna) की पुलिस ने दो बड़े शातिरों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफल रही थी.

सावधान रहें
सावधान रहें

साइबर अपराधियों के तार दिल्ली से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. जोधपुर पुलिस के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी पटना पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में अहम जानकारी हासिल की है. माना जा रहा है कि जेल गए गौतम और मुन्ना से पूछताछ करने के लिए कभी भी दिल्ली पुलिस पटना धमक सकती है.

पत्रकारनगर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ करने में सफल हुई है. दोनों गिरोहों के सरगना संतोष व शंभू को अबतक पकड़ा नहीं जा सका है. दोनों की आखिरी लोकेशन पटना और झारखंड मिली थी. पुलिस को आशंका है कि दोनों बिहार छोड़कर नेपाल भाग गए होंगे. अलावा इसके साइबर अपराधियों के गिरोह में शामिल नवादा का रवींद्र नाथ चौधरी, राकेश कुमार, ओंकार, गजेंद्र नाथ भुइयां तथा नोएडा का मुकेश कुमार भी फरार है.

ये भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड करके कमाई अकूत संपत्ति.. ऐसे बनाता था भोले-भाले लोगों को शिकार

इसी कड़ी में (Rajsthan Police In Patna) पटना के पत्रकार नगर थाने पहुंची राजस्थान पुलिस ने कई खुलासे किये हैं. जोधपुर थाने की पुलिसकर्मी नंदलाल मीना ने बताया कि जोधपुर में लगातार साइबर ठगी के मामले में आ रहे हैं. जितनी भी ठगी हुई है सबके लोकेशन बिहार से जुड़े हैं और खासकर नालंदा जिले से हैं.

राजस्थान पुलिस के अनुसार जब दोनों गिरफ्तार अपराधियों की तस्वीर दिखायी गयी तो एक साइबर ठग मुन्ना कुमार जिसके पास से 60 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. उसका चेहरा लगभग उनके रिकॉर्ड से मिल रहा है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि एक ही सिम कार्ड से कई जगहों का लोकेशन आ रहा है और पैसे निकाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई और जगहों पर पुलिस छापेमारी करने जायेगी.

सावधान रहें
सावधान रहें

बता दें कि पत्रकार नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुन्ना कुमार नाम के एक साइबर फ्रॉड को 62 एटीएम और डेढ़ लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार साइबर अपराधी ने इस गोरखधंधे से बाईपास थाना क्षेत्र के मेन रोड पर जमीन खरीद कर मकान निर्माण भी करवा रहा था. पुलिस गिरोह में शामिल लोगों और इस गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है.

बताया जाता है कि मुन्ना चौक गोलंबर के किनारे एसबीआई बैंक एटीएम के पास दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए थे. वो अपने कंधे पर पिट्ठू बैग लटकाये थे. पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद बाइक सवार फरार हो गया था दूसरा साइबर फ्रॉड मुन्ना एसबीआई एटीएम में प्रवेश कर गया.

इन दोनों पर शक होने के बाद पुलिस ने एटीएम में घुसे शख्स से जब पूछताछ की तो उसने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी थी. पुलिस ने जब मुन्ना के पीठ पर टंगे बैग की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल, डेढ़ लाख रूपए नकद और 62 अलग-अलग नामों के एटीएम बरामद हुए थे.

सावधान रहें
सावधान रहें

पुलिस ने जब उसके पास से इतने एटीएम बरामद होने पर सख्ती से पूछताछ की तो मुन्ना ने बताया कि वह दूसरे व्यक्तियों से खाते खुलवा कर उन खातों के जरिए साइबर फ्रॉड की रकम उन खातों में मंगाया करता था. अपने एक अन्य सहयोगी के साथ फाइबर फ्रॉड के जरिए कमाई गई रकम को निकालने एसबीआई के एटीएम पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: पटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी

दरअसल, यह गिरोह आम लोगों को कॉल कर उन्हें इनाम पाने, नौकरी दिलाने और कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन प्राप्त करने को लेकर और उनके एटीएम बंद होने का झांसा देकर उन लोगों से साइबर फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम देता था. अन्य व्यक्तियों के नाम पर खुलवाए गए बैंक अकाउंट में उनसे पैसे मंगवा कर उसकी निकासी करता था.

सावधान रहें
सावधान रहें

इस पूरे गिरोह का संचालक शिव शंकर शंभू नाथ है जो अपने गिरोह में शामिल युवकों को ट्रेनिंग देता है. उसके कहने पर ही गिरोह के लोग कॉल एसएमएस और व्हाट्सएप या फिर ईमेल आईडी भेज कर लोगों को प्रलोभन देने थे. उसके बाद उन्हें जाल में फंसाकर साइबर फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार मुन्ना ने बताया कि उसके गिरोह के सरगना शिव शंकर उर्फ शंभू नाथ ने इसी साइबर फ्रॉड के जरिए बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला में काफी महंगी जमीन खरीद कर लाखों की लागत से 3 मंजिला मकान भी बनवाया है. पुलिस इस गिरोह में शामिल लोगों और इस गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मांगा OTP, खाते से उड़ा लिये 1.17 लाख रुपये

Last Updated :Nov 16, 2021, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.