ETV Bharat / city

CPI-ML लड़ेगी यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव : दीपांकर भट्टाचार्य

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:04 PM IST

CPI-ML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि पार्टी यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव ( Assembly elections in UP Uttarakhand and Punjab ) लड़ेगी. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी से भाकपा माले की बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि यूपी को योगी राज से मुक्ति दिलाने के लिए एक व्यापक गठबंधन बनेगा. पढ़ें पूरी खबर...

CPI-ML
CPI-ML

पटना: भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ( CPI ML general secretary Dipankar Bhattacharya ) ने बुधवार को यहां कहा कि पांच राज्यों में होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भाकपा-माले यूपी, उत्तराखंड व पंजाब में चुनाव ( Assembly Election 2022 ) लड़ेगी. उन्होंने यह भी बताया कि यूपी में समाजवादी पार्टी से भाकपा माले की बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि यूपी को योगी राज से मुक्ति दिलाने के लिए एक व्यापक गठबंधन बनेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे

दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी में बदलाव की आकांक्षा लोगों में है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में आकर जहां मामला फंसा था और हम जीतते-जीतते रह गए थे. उससे यूपी ने बहुत कुछ सीखा है और इस बार भाजपा को कोई मौका नहीं मिलने वाला है.

उन्होंने कहा कि योगी राज को खत्म करना और रोजगार बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह यूपी चुनाव आंदोलन में तब्दील होगा. माले नेता ने कहा कि यही माहौल उतराखंड में है. जबकि पंजाब के चुनाव में किसान आंदोलन की आवाज चुनाव में सुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का जवाब एसपीजी, केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय को देना है. लेकिन इसे पंजाब पर थोपा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

भट्टाचार्य ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में समाज सुधार आंदोलन के एक बड़े नाम विवेकानंद का आज जन्मदिन है. आज उनसे ठीक उलट धर्म के कई 'नए ठेकेदार' समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा.

बिहार विधान परिषद ( Bihar Vidhan Parishad Chunav ) की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम चाहेंगे कि एनडीए के खिलाफ महागठबंधन के पक्ष में मजबूत चुनाव परिणाम सामने आए. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि बिहार से एनडीए के खिलाफ मजबूत आवाज उठे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.