ETV Bharat / city

बिहार के DGP SK सिंघल की लड़कियों को नसीहत, 'मां-बाप की मर्जी से करें शादी, वरना वैश्यावृत्ति में जाना पड़ सकता है'

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:24 PM IST

बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल ने अभिभावकों से अपने बच्चे के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी भावनाओं को समझने का आग्रह किया. डीजीपी ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें. उनकी भानवाओं को अच्छे से समझें. अपने परिवार को मजबूती के साथ भावनाओं को जोड़ें.

बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल
बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल

पटना: बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) ने परिवार में अच्छे संस्कार देने और बच्चों के साथ नियमित संवाद स्थापित करने पर जोर दिया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करत हुए उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि बेटा-बेटी से लगातार बातचीत (DGP SK Singhal Advice to girls) करें, उनके अच्छे संस्कार दें. उनकी भानवाओं को अच्छे से समझें. अपने परिवार को मजबूती के साथ भावनाओं को जोड़ें.

ये भी पढ़ें: शराब पीने वालों की खैर नहीं.. 24 घंटे के अंदर 350 लोगों की गिरफ्तारी, टॉप पर है ये जिला

डीजीपी ने कहा कि कई सारी हमारी जो बेटियां हैं वो शादी करने के लिए अपने मां-बाप की मर्जी (marriage without parent consent) के बिना चली जाती है. इसके इतने दुखद परिणाम निकलते हैं कि कइयों की तो हत्या हो जाती है. लड़का या हो लड़की. कई लड़कियां वेश्यावृत्ति तक पहुंच जाती हैं.

बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल

डीजीपी सिंघल ने कहा कि उनका कोई ठिकाना नहीं रहता है. जिंदगी में क्या कर पायेंगी, क्या नहीं करे पायेंगी, कुछ भी सही प्रकार से नहीं हो पाता है. उसका बहुत ज्यादा दुख परिवार के सदस्यों को और मां-पिता को उठाना पड़ता है.

डीजीपी के इस बयान को लेकर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on DGP Bihar) गोलमटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सब चीज कहा जाता है. जहां जिसकी इच्छा. कहीं किसी की शादी होती है तो ये कोई मुद्दा है? कुछ लोगों को कहा जा रहा है ये अलग बात है. लोगों की अपनी इच्छा है. वो एक अलग बात है.

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2022: नए साल के वेलकम के लिए पटना तैयार, पाबंदी के बीच ऐसे होगा सेलिब्रेशन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.