ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा बोले- 'बिहार में महागठबंधन कभी था, अब नहीं'

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 8:24 PM IST

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ( Congress Legislature Party Leader Ajit Sharma ) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन है नहीं, था. शीतकालीन सत्र के दौरान रणनीति के तहत पार्टी सरकार को सदन में घेरेगी. पढ़ें पूरी खबर...

congress
congress

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Bihar Legislature ) की शुरुआत आज से हुई. इधर, शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायकल दल की बैठक ( Congress Legislature Party Meeting ) हुई. बैठक में कांग्रेस के विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह से राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़े हैं. इस मुद्दे को कांग्रेस सदन में उठाएगी और सरकार को घेरने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- शराब पर साफ-साफ: NDA विधायक दल की बैठक में 'लाल' हुए नीतीश, तो BJP विधायकों के बदल गए तेवर

कांग्रेस नेता ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर जिस तरह से पुलिस अत्याचार कर रही है, बिना महिला पुलिस के ही घर में घुस जा रही है. ये सब राज्य की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जनहित के जो भी मुद्दे हैं, उसका जवाब सदन में सरकार को देना होगा.

देखें वीडियो


कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा से जब पूछा गया कि महागठबंधन में रहकर ही आप लोग इस तरह का विरोध सदन के अंदर करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन है नहीं... था. गठबंधन उपचुनाव के समय में ही टूट गया.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब

'कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है और खुद रणनीति तय करती है. हमें किसी की जरूरत नहीं है. इस बार कांग्रेस पार्टी अकेले ही सदन में सरकार को विभिन्न मुद्दे पर घेरने का काम करेगी.' - अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.