ETV Bharat / city

बिहार NDA के माननीय मांगे MORE! महंगा हो गया है पेट्रोल-डीजल.. ज्यादा चाहिए वेतन

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:43 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) की अध्यक्षता में विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में बिहार एनडीए को सभी घटक दल शामिल हुए. बैठक के दौरान विधायकों ने वेतन-भत्ता बढ़ाने की मांग की. उनका कहना था कि पेट्रोल-डीजल महंगा ( Petrol-Diesel Expensive ) हो गया है, ऐसे में वेतन भत्ता बढ़ना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

NDA Legislature Party Meeting
NDA Legislature Party Meeting

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Bihar Legislature ) आज से शुरू हो गया है. सत्र को लेकर एनडीए की रणनीति के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक ( NDA Legislature Party Meeting ) हुई. बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेता शामिल हुए.

बिहार एनडीए की बैठक में विधायकों ने वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग ( MLA Demand Increase Salary Allowances ) भी की. वहीं शराबबंदी को लेकर सभी ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संकल्प भी लिया. मुख्यमंत्री ने विधायकों और विधान पार्षदों को अपने-अपने सदन में सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया. साथ ही शराबबंदी को लेकर किसी भी तरह की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री आवास में करने के लिए भी कहा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब

बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि सत्र को लेकर रणनीति बनी है बैठक में विधायकों ने डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण वेतन और भत्ता बढ़ाने की मांग भी की है तो वही शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अधिकार दिया है सीधे मुख्यमंत्री आवास में शिकायत कर सकते हैं और मुख्यमंत्री आवास से ही सीधी कार्रवाई होगी


मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और विधान पार्षदों को सख्त निर्देश दिया है कि छोटा सत्र होने के बावजूद जब सदन की कार्यवाही चले तो उपस्थित रहें और वोटिंग के समय सरकार के लिए कोई मुश्किल खड़ी ना हो इसका ध्यान रखें. सरकार के कामकाज को मजबूती से रखें.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर NDA विधायक दल की बैठक, CM सहित सभी नेता मौजूद


बैठक में शराबबंदी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई वहीं कई विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उसे भी हम देखेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.