ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में NDA विधायक दल की बैठक संपन्न, CM नीतीश सहित सभी नेता रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 3:02 PM IST

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA Legislature Party Meeting) हुई. जहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

एनडीए विधायक दल की बैठक
एनडीए विधायक दल की बैठक

पटनाः बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार से शुरू हो गई है. जहां कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है. वहीं सत्ता पक्ष के लोग भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं. बिहार विधान मंडल की कार्यवाही को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA Legislature Party Meeting) विधानसभा के सेंट्रल हॉल (Vidhan Sabha Central Hall) में हुई.

ये भी पढ़ेंः शीतकालीन सत्र: बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

एनडीए विधायक दल की इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, और वीआईपी के मुकेश सहनी सहित तमाम अहम नेता मौजूद रहे.

बैठक में सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचने को लेकर चर्चा की गई. ताकि मंत्री अपने विभागों के किए गए कार्यों और विकास को विपक्ष के सामने प्रबल तरीके से रख सकें. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विपक्ष के सवालों को सही ढंग से रखा जाए.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट से खफा सीएम नीतीश, बोले- रिपोर्ट वास्तविक अध्ययन नहीं

बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार से शुरू हुई. जहां 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट सरकार के डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) ने पटल पर रखा. वहीं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (Minister Vijendra Prasad Yadav) ने भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2021 को सदन में पेश किया. इसके बाद विपक्ष के हंगामें के बाद मंगलवार तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.