ETV Bharat / city

RJD के तेवर तल्ख, कहा- बजट में रोजगार नहीं दिखेगा तो सदन में करेंगे विरोध

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Feb 28, 2022, 12:14 PM IST

बिहार विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. इसको लेकर विरोध अभी से विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. आरजेडी ने काफी तल्ख तेवर अख्तियार किए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bhai virendra
bhai virendra

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल (Bihar Budget Session) रहा है. आज सदन में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. इसको लेकर विपक्ष अभी से प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से रोजगार देने का वायदा किया था, निश्चित तौर पर बजट में भी यह चीज दिखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - आज पेश होगा बिहार बजट 2022, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद से लोगों को राहत की उम्मीद

आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि अभी बजट पेश नहीं (bhai virendra on bihar budget) हुआ है. हम लोग देखेंगे लेकिन अगर रोजगार को लेकर बजट में कोई बात नहीं दिखी तो निश्चित तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोग सदन में इस बजट का विरोध करेंगे.



भाई वीरेन्द्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह का आम बजट पेश किया उससे जनता को राहत नहीं मिली. हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसा बजट पेश हो. जिससे लोगों को राहत हो. साथ ही युवाओं को रोजगार देने की जो बात कही गई है उसे पूरा किया जा सके. सिर्फ और सिर्फ सरकार हवाबाजी नहीं करे, पटल पर भी काम हो.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आम जनता को राहत मिले, वैसा बजट अगर बिहार सरकार पेश करती है तो हम लोग साथ देंगे. लेकिन अगर बजट में यह सब नहीं दिखेगा तो सदन में इस बजट का हम लोग पुरजोर विरोध करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 28, 2022, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.