ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में साल 2022-23 के लिए 2 लाख 37691 करोड़ 19 लाख रुपये का बजट पेश

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 6:01 AM IST

Updated : Feb 28, 2022, 6:43 PM IST

आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी हुआ. वहीं उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Finance Minister Tarkishore Prasad) ने बिहार का बजट पेश किया.

बिहार बजट 2022
बिहार बजट 2022

पटना: आज बिहार बजट 2022-23 (Bihar Budget 2022) पेश किया गया. राज्य के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Finance Minister Tarkishore Prasad) ने बिहार विधानसभा में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इस बार कुल 2 लाख 37691 करोड़ 19 लाख रुपये का बजट पेश किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर दें विशेष ध्यान, रोजगार के हित में उठाएं कदमः अर्थशास्त्री

देखें वीडियो

LIVE UPDATE:

  • 2 लाख 37691 करोड़ 19 लाख रुपये का कुल बजट
  • 700 करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड योजना के लिए
  • 200 करोड़ का प्रावधान मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए
  • 225 करोड़ का प्रावधान कुशल युवा कार्यक्रम के लिए
  • हर घर नल का जल के लिए 1 हज़ार 1.10 करोड़ का प्रावधान किया गया
  • 6 सूत्र शिक्षा, रोजगार, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण एवं शहरी आधारभूत संरचना पर बजट बनाया गया है.
  • कृषि और आधारभूत संरचना के लिए 29 हज़ार 749 हज़ार करोड़, समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़, किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृषि निर्यात नीति बनाई गई है.
  • कोविड महामारी के कारण वित्तीय प्रबंधन चुनौती, राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया है- तारकिशोर प्रसाद
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि महंगाई भत्ते का नियमित तौर पर भुगतान हो रहा है.
  • सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य का विकास जारी है. लगातार कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. गरीब और कमजोर वर्गों को मदद दी जा रही है.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है.
  • कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. विश्व अर्थव्यवस्था में तीन फीसदी की कमी आई है.
  • वहीं बिहार की अर्थव्यवस्था 2.5 प्रतिशत बढ़ी। 2022-23 में विकास दर 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है
  • कोविड महामारी के कारण वित्तीय प्रबंधन चुनौती, राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया है.
  • सीमित संसाधनों के बावजूद जारी है विकास- तारकिशोर प्रसाद
  • विश्व अर्थव्यवस्था में तीन फीसदी की कमी आई है- वित्त मंत्री
  • बिहार बजट 2022-23: बिहार का आर्थिक वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत रहा.
  • वर्ष 2022-23 का बजट जन कल्याण के लिए बनाई गई है.
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राज्यों को मदद की.
  • केंद्र सरकार ने ऋण लेने की सीमा में बढोतरी की.
  • इस वर्ष देश भर में बिहार सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाला राज्य रहा.
  • कर्मियों और पेंशनधारियों को समय से वेतन और पेंशन दिया जा रहा है
  • 6 सूत्रीय संरचना के तहत विकास किए जा रहे है.
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि, आधारभूत संरचना
  • तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना के कारण अर्थ व्यवस्था पर असर पड़ा है.
  • राजस्व के वसूली पर पर प्रभाव पड़ा है.
  • कोरोना काल में बिहार सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं.
  • इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की.

इससे पहले 25 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेश ने अच्छी विकास दर हासिल की है. उन्होंने कहा कि अगर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो बिहार अन्य राज्यों से अव्वल है. बिहार की विकास दर 2.5 फीसदी रही है. उन्होंने बताया कि कृषि पशुपालन क्षेत्र में हुए कार्य ने विकास दर को ठीक-ठाक रखा है.

मंत्री ने कहा कि शिक्षा-स्वास्थ्य के मामले में भी सरकार ने अच्छा काम किया है. स्कूल जाने वाले छात्र और छात्राओं की संख्या काफी बढ़ी है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के विकास को लेकर सरकार ने जो विजन रखा था, उसपर अच्छे ढंग से काम हुआ है. प्रदेश की विकास दर को बनाए रखने में बैंकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

जो सीडीआर पहले 30 प्रतिशत हुआ करता था, वह अब पढ़कर 40 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है. बिहार को लेकर बनाए जाने वाले बजट से काफी फायदा देखने को मिल रहा है.आपको याद दिलाएं कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जो कि 2020-21 की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक था. अर्थात ये पिछले साल से 6542 करोड़ रुपए ज्यादा था. साथ ही 2 लाख 18 हजार 502 करोड़ की अनुमानित आय भी सदन को बताया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22ः वित्त मंत्री बोले- संकट काल में भी प्रदेश की 2.5 फीसदी विकास दर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Feb 28, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.