ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में डिवाइडर से टकराई कार, फिर ट्रक ने घसीटा.. देखें तस्वीरें

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 2:20 PM IST

मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिसके चलते यह हादसा हुआ. डिवाइडर से टकराने के बाद पीछे आ रहे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी (Four injured in Muzaffarpur road accident) हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Road Accident in Muzaffarpur
Road Accident in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Muzaffarpur) हुआ है. बारातियों के भरी एक तेज रफ्तार कार अहियापुर थाना क्षेत्र के दरभंगा-मुजफ्फरपुर रोड (Darbhanga Muzaffarpur Road) स्थित एसकेएमसीएच ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकरा गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार को जोरदार टक्कर मारी. कार का एक हिस्सा ट्रक में फंस गया. इससे कार 50 मीटर तक ट्रक के साथ घसीटती चली गयी. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में चार लोगों का हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में बाइक सवार 3 युवक की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

कार के भीतर फंसे थे यात्री: घटना के बाद आसपास में इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी बीच ट्रक लेकर चालक भाग निकला. कार में सवार लोग भीतर ही फंसे थे. वे निकाल नहीं पा रहे थे और अंदर ही कराह रहे थे. सभी खून से लथपथ थे. कार की स्टेयरिंग और सीट समेत अन्य जगहों पर काफी खून फैला था. स्थानीय लोगों ने तत्काल इस हादसे की सूचना अहियापुर पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही दारोगा नितेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों घायल युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कार को क्रेन की मदद से खींचकर थाने ले जाया गया.

देखें वीडियो



बारातियों को लेकर लौट रही थी कार: घायलों की पहचान कांटी इलाके के पंकज कुमार, गोलू, रोहित और आकाश के रूप में हुई है. सभी बोचहां बारात गए थे. शुक्रवार सुबह घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है अभी इनकी हालत गम्भीर बनी हुई है. पूरी तरह होश में आने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा. आशंका जतायी जा रही है कि संभवत: कार चालक को नींद लग गयी होगी, इसके चलते ही हादसा हुआ होगा. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक को भी मौका नहीं मिला जिसके चलते उसने कार को पीछे टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक जिंदा जले, फरिश्ता बनकर पहुंचे पप्पू यादव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.