ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में फर्जी ADM गिरफ्तार, अधिकारी लिखा बोर्ड लगाकर करता था ठगी

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:07 PM IST

फर्जी एडीएम बनकर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार (Fake ADM IN Muzaffarpur) किया है. युवक पटना का रहने वाला है और मुजफ्फरपुर में अपनी पत्नी के साथ रहता था. पढ़ें पूरी खबर..

फर्जी एडीएम
फर्जी एडीएम

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फर्जी एडीएम बनकर लोगों को ठगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Fake ADM Arrested From Muzaffarpur) किया है. नगर थाना की पुलिस ने बीबीगंज मोहल्ले से इसकी गिरफ्तारी की है. इसके पास से फर्जीवाड़े में उपयोग की जा रही कई प्रकार की सामग्री भी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक पटना का वासी है. मुजफ्फरपुर में शादी कर अपनी पत्नी के साथ रहता था.

ये भी पढ़ें- डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचा युवक गिरफ्तार, नगर थाने में FIR

कैसे हुआ खुलाशाः गिरफ्तार फर्जी एडीएम का नाम आकाश कुमार बताया जा रहा है. वह पटना जिले के गर्दनीबाग थाना के अलकापुरी मोहल्ले का निवासी है. हाल के दिनों में कुछ लोगों से लगातार फर्जीवाड़ा कर रहा था. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अपने हिसाब से जांच की. जांच के दौरान उसके एडीएम होने की बात पर शक हुआ कि बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को एडीएम बनने में कई सालों का समय लगता है. इसके बाद पुलिस ने उसके आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की. गिरफ्तार आकाश कई बार स्थानीय थाना पर भी कई कांडों में पैरवी को पहले पहुंचा था. थाने पर भी अपना परिचय खुद को एडीएम बताकर देता था.

फर्जी एडीएम की शादी मुजफ्फरपुर में ही हैः पुलिस ने बीबीगंज मोहल्ले से गिरफ्तार युवक के घर से एडीएम मुजफ्फरपुर, डीएम कटिहार, एडीएम मुजफ्फरपुर, आवास एडीएम मुजफ्फरपुर का बोर्ड, पिस्टलनुमा एक लाइटर गण सहित कई अन्य सामान्य सामग्री बरामद की गई है. सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि एक युवक जो पटना का रहने वाला है. सदर थाना क्षेत्र के बीवीगंज मोहल्ले में शादी करके रह रहा था और खुद को एडीएम बताकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था. उसके पास से एडीएम मुजफ्फरपुर और एडीएम कटिहार का बोर्ड बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने पिस्टल जैसा एक लाइटर भी बरामद किया है.

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है. आरोपी का कहना है कि एक बार उसने बीपीएससी की परीक्षा दी है, लेकिन सिलेक्शन नहीं हो पाया था. लेकिन यह नहीं बता रहा है कि उसने किस वर्ष बीपीएससी की परीक्षा दी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.



ये भी पढ़ें- DM का फर्जी अकाउंट बनाकर चैट करने वाला युवक गिरफ्तार, साइबर सेल की मदद से मिली सफलता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.