ETV Bharat / state

DM का फर्जी अकाउंट बनाकर चैट करने वाला युवक गिरफ्तार, साइबर सेल की मदद से मिली सफलता

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि फर्जी तरीके से डीएम का फेसबुक आईडी बनाकर वरीय अधिकारियों से लगातार चैट करने वाले युवक को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है. 3 महीने की कड़ी कार्रवाई के बाद मामले का खुलासा किया गया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:24 PM IST

बांका: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डीएम सुहर्ष भगत का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बिहार के आईएएस और आईपीएस सहित बड़े अधिकारियों से चैट करने वाले युवक को साइबर क्राइम के तहत गिरफ्तार किया है. युवक कौशल पोद्दार की गिरफ्तारी आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल पटना, बांका पुलिस की तकनीकी टीम और दरभंगा पुलिस की मदद से गई है. युवक डीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लगातार अधिकारियों को फ्रेंड बनाकर उसे चैट करता रहा. जब इसकी भनक डीएम सुहर्ष भगत को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत 15 मई को टाउन थाने में दर्ज कराई.
दरभंगा से हुई युवक की गिरफ्तारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मई महीने में साइबर क्राइम से संबंधित मामला संज्ञान में आया था. बांका डीएम सुहर्ष भगत का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बिहार के आईपीएस और आईएएस के अलावा देश के कई बड़े अधिकारियों को फ्रेंड बनाकर एक युवक चैट कर रहा था. वहीं, डीएम ने 15 मई को टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से इसआरोपी के लोकेशन को चिन्हित किया. इसके बाद फर्जी युवक कौशल पोद्दार की गिरफ्तारी हुई. इसमें दरभंगा पुलिस की भी मदद मिली. युवक इंटर की पढ़ाई करता है और वह एक बार फेल भी हो चुका है. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से मोबाइल फोन के साथ सिम भी बरामद किया गया है जिससे फर्जी आईडी बनायी गई थी.

देखें रिपोर्ट.

3 महीने में मामले का हुआ खुलासा
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार तीन महीने के प्रयास और तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि युवक यह दिखाना चाहता था कि वह सभी बड़े अधिकारियों के टच में है और उनसे लगातार चैट भी करता है. हालांकि, फर्जी आईडी बनाकर युवक ने किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं किया था. बहरहाल आर्थिक अपराध इकाई पटना, सीसीए के साथ बांका पुलिस की तकनीकी टीम की मदद से मामले का खुलासा कर लिया गया है.

बांका: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डीएम सुहर्ष भगत का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बिहार के आईएएस और आईपीएस सहित बड़े अधिकारियों से चैट करने वाले युवक को साइबर क्राइम के तहत गिरफ्तार किया है. युवक कौशल पोद्दार की गिरफ्तारी आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल पटना, बांका पुलिस की तकनीकी टीम और दरभंगा पुलिस की मदद से गई है. युवक डीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लगातार अधिकारियों को फ्रेंड बनाकर उसे चैट करता रहा. जब इसकी भनक डीएम सुहर्ष भगत को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत 15 मई को टाउन थाने में दर्ज कराई.
दरभंगा से हुई युवक की गिरफ्तारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मई महीने में साइबर क्राइम से संबंधित मामला संज्ञान में आया था. बांका डीएम सुहर्ष भगत का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बिहार के आईपीएस और आईएएस के अलावा देश के कई बड़े अधिकारियों को फ्रेंड बनाकर एक युवक चैट कर रहा था. वहीं, डीएम ने 15 मई को टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से इसआरोपी के लोकेशन को चिन्हित किया. इसके बाद फर्जी युवक कौशल पोद्दार की गिरफ्तारी हुई. इसमें दरभंगा पुलिस की भी मदद मिली. युवक इंटर की पढ़ाई करता है और वह एक बार फेल भी हो चुका है. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से मोबाइल फोन के साथ सिम भी बरामद किया गया है जिससे फर्जी आईडी बनायी गई थी.

देखें रिपोर्ट.

3 महीने में मामले का हुआ खुलासा
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार तीन महीने के प्रयास और तकनीकी अनुसंधान के बाद आरोपी का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि युवक यह दिखाना चाहता था कि वह सभी बड़े अधिकारियों के टच में है और उनसे लगातार चैट भी करता है. हालांकि, फर्जी आईडी बनाकर युवक ने किसी तरह का कोई फ्रॉड नहीं किया था. बहरहाल आर्थिक अपराध इकाई पटना, सीसीए के साथ बांका पुलिस की तकनीकी टीम की मदद से मामले का खुलासा कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.