ETV Bharat / city

Gaya Crime News: ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:53 PM IST

गया में ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक अमित कुमार की गोली मार कर हत्या (Tractor Agency Owner Shot Dead in Gaya) करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अमित का उसकी ट्रैक्टर एजेंसी के पार्टनर से झगड़ा हुआ था. अमित के गायब होने की जानकारी पार्टनर ने ही दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या
ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या

गया: बिहार के (Crime in Gaya) गया में एक युवक का शव बरामद (Dead Body of a Youth Found in Gaya) हुआ है. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिदार्थपुरी कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड में ग्रीन फील्ड स्कूल के नजदीक पालर ट्रैेक्टर की एजेंसी चलाते थे. अमित कल शाम से ही लापता थे.

ये भी पढ़ें- गया में 38 लाख के सिगरेट की चोरी, 4 लाख कैश भी ले उड़े चोर

परिजनों ने रातभर अमित की खोजबीन की और मुफस्सिल पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी थी पर किसी तरह की कार्रवाई पुलिस नहीं कर पाई. आज उनका शव मोहनपुर थाना क्षेत्र में मिला है. गोली मारकर उनकी हत्या की गई है. बाइक समेत अन्य समान भी घटनास्थल से मिला है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अमित का एजेंसी के पार्टनर से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उसके गायब होने की जानकारी पार्टनर से ही मिली थी.

पार्टनर सुबह तक अमित के सकुशल वापस लौट जाने की बात कही थी लेकिन देर रात ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरवाले पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 'मृतक अमित कुमार ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे. वो कल देर शाम से गायब थे. आज अहले सुबह उनका शव मोहनपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.' - राकेश कुमार, सिटी एसपी

ये भी पढ़ें- Gaya Crime News: नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा

ये भी पढ़ें- गया में महिला ट्रेनी आरक्षी की मौत के सदमे से 18 की तबीयत बिगड़ी, सभी ANMM अस्पताल में भर्ती

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.