ETV Bharat / city

ड्यूटी ज्वाइन करते ही एक्शन में भागलपुर एसएसपी बाबू राम, लापरवाही पर दो थानेदारों से मांगा स्पष्टीकरण

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 11:01 PM IST

एक्शन में भागलपुर एसएसपी बाबू राम
एक्शन में भागलपुर एसएसपी बाबू राम

जिले में ड्यूटी ज्वाइन करते ही भागलपुर एसएसपी बाबू राम एक्शन में दिख रहे हैं. मास्क चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतने पर दो थानेदारों से स्पष्टीकरण की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: जिले में ओमीक्रॉन एवं कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विशेष मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking In Bhagalpur) चलाया जा रहा है. सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार एसपी सिटी सुप्रभात एवं एडिशनल एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में चलाया गया है. अभियान की जांच करने निकले एसएसपी बाबू राम ने चेकिंग में कोताही बरतने के आरोप में नाथनगर एसएचओ एवं ललमटीया एसएचओ से स्पष्टीकरण मांग (Clarification From Two SHO In Bhagalpur) लिया है.

इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने लांच की बिहार डायरी 2022, कई मंत्री रहे शामिल

दरअसल, भागलपुर में नव पदस्थापित एसएसपी बाबूराम में आज कार्यभार संभालते ही पूरे जिले की मॉनीटरिंग शुरू कर दी है. मास्क चेकिंग अभियान में भी भ्रमण पर निकलकर सभी थानों के पास की स्थिति का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान उन्हें नाथनगर एसएचओ सज्जाद हुसैन एवं लाल मठिया प्रभारी मिथिलेश कुमार चेकिंग अभियान में शामिल नहीं हो कर अपनी जगह पर बैठे हुए पाए गए. जिसके बाद उनसे स्प्ष्टीकरण मांगा गया है.

चेकिंग अभियान को गंभीरता से लेते हुए भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने दोनों थानों के एसएचओ को वेतन धारित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, शो कॉज संतोषजनक नहीं होने पर डीआईजी भागलपुर को निलंबन हेतु अनुशंसा की जाएगी. साथ ही साथ नव पदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सभी एसएचओ को निर्देशित करते हुए वाहन चेकिंग के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.