सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:30 PM IST

6 People Found Corona Positive In Janata Darbar
6 People Found Corona Positive In Janata Darbar ()

पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive In CM Nitish Janata Darbar) पाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. एंटीजन टेस्ट में कोरोना के 6 मरीजों का पता चला है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार चल रहा है और जनता दरबार में प्रवेश से पहले सभी लोगों का इस बार भी कोरोना टेस्ट किया गया है. एंटीजन टेस्ट में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव (6 People Found Corona Positive In Janata Darbar ) पाए गए हैं. इसके बाद जनता दरबार में हड़कंप मचा हुआ है. पहली लहर और दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री आवास से लेकर राजभवन तक में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले थे. तीसरी लहर में भी अब कोरोना संक्रमित मिलना शुरू हो गए हैं. हालांकि जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है उन्हें ही जनता दरबार में प्रवेश करने की इजाजत है.

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश को जनता दरबार में होने लगी गले में परेशानी, तुरंत मंगवाया गर्म पानी

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) में लगभग 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरबार में आए फरियादियों का जब एंटीजन टेस्ट किया गया तो करीब 6 फरियादी कोरोना संक्रमित पाए गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे थे, इस दौरान ये मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- CM ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन, कहा- 'बेगूसराय से एक ही तरह के मामले आए हैं.. तुरंत देखिये'

बताया जा रहा है यहां पहुंचे 6 फरियादी संक्रमित पाए गए हैं. यहां पहुंचे फरियादियों की जब कोरोना जांच कराई गई तो 6 फरियादियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. फरियादियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों के साथ ही अधिकारियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

कोरोना के समय आयोजित हो रहे जनता दरबार में विशेष एहतियात बरती जा रही है. 200 से भी कम लोगों को इस बार बुलाया जा रहा है. हालांकि, ऐसे लोग जिन्होंने कई महीने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, अब तक बुलावा नहीं आने से निराश होकर जनता दरबार के बाहर भी पहुंच रहे हैं. अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से जनता दरबार के बाहर ही गुहार लगा रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.