ETV Bharat / city

मेले में हुई मोहब्बत.. मंदिर में रचाई शादी, 3 साल में 'निशानी' देकर अब बोल रहा- आप कौन?

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 8:12 AM IST

Khagaria
Khagaria

खगड़िया में एक युवती दगाबाज पति से न्याय पाने के लिए 2 साल के बच्चे को गोद में लेकर यहां-यहां भटक (Husband cheated girl in Khagaria) रही है. उसका पति अपनाना तो दूर, उसे अब पहचानने तक से इनकार कर रहा है. जब वह अपने बच्चे को लेकर ससुराल पहुंची तो गाली गलौज कर उसे वहां से भगा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया: एक मेला में दोनों की मुलाकात हुई. यह मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर प्यार हो गया. प्रेमी ने पहले प्यार में बड़े-बड़े वादे किये. जब युवती गर्भवती हो गयी तो मंदिर में ले जाकर शादी रचा ली. उसके बाद एक बच्चे का जन्म भी हो गया लेकिन अब प्रेमी उसे पहचानने तक से इनकार (Love and cheating in Khagaria) कर रहा है. जब वह अपना अधिकार पाने प्रेमी से पति बने युवक के घर पहुंची तो वहां से उसे दुत्कार कर भगा दिया गया. अब बेगूसराय की रहने वाली युवती अपने दुधमुंहे बच्चे को गोद में लिये न्याय के लिए भटक रही है. लोगों से गुहार लगा रही है.

ये भी पढ़ें: खगड़िया के बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी, प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना (Pasraha police station of Khagaria district) क्षेत्र अंतर्गत पुनौर गांव में अपने दो वर्ष के बच्चे को गोद में लेकर पहुंची बेगूसराय की युवती को उसके दगाबाज प्रेमी ने पहचानने तक से इनकार कर दिया. यही नहीं, युवती ने जब खुद को पुनौर गांव निवासी युवक मुन्ना कुमार की पत्नी बताया तो मुन्ना और उसके परिवार वालों ने युवती के साथ गाली-गलौज कर वहां से भगा दिया. वहां से वह शिकायत लेकर स्थानीय पसराहा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. मगर वहां भी उसकी नहीं सुनी गई. पुलिस वालों ने युवती को अपने घर भेज दिया.

अब युवती न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. वह अपने प्रेमी मुन्ना कुमार को अपने बच्चे का पिता बताते हुए उसके घर पर रहने की जिद पर अड़ी है. अपने पति के घर और थाने का चक्कर लगाते हुए शाम होने के कारण आखिरकार युवती थककर बेगूसराय लौट गई. युवती बेगूसराय जिले की 22 वर्षीय पुष्पा (बदला हुआ नाम) है. उसने खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित पसराहा थाना क्षेत्र के पुनौर गांव निवासी मिथलेश शर्मा के पुत्र मुन्ना कुमार को अपना पति बताया.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में कुरान का पाठ करके सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए मांगी दुआएं

पीड़ित युवती ने बताया कि पुलिस ने उसे अपने जिले के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है. दूसरी ओर बेगूसराय की पुलिस उसे अपने ससुराल क्षेत्र के थाने से संपर्क करने की सलाह दी थी. ऐसे में वह न्याय पाने के लिए यहां-वहां चक्कर लगा रही है. युवती बताया कि उसके प्रेमी मुन्ना ने 5 मई 2019 को बेगूसराय के कर्पूरी स्थान स्थित शिव मंदिर में उसके साथ प्रेम विवाह किया था.

इसके बाद काफी दिनों तक दोनों साथ-साथ रहे. बाद में वह अपने घर लौट आया, मगर फोन पर बातचीत होती रही. युवती का दावा है कि हम दोनों की शादी की जानकारी मुन्ना के परिवार वालों को भी है, मगर वे जानबूझकर मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. उसने बताया कि मुन्ना से जब भी मैं ससुराल ले चलने के लिए कहती थी तो वह तरह-तरह की बहानेबाजी करता था. वह अक्सर कहता था कि बड़े भाई की शादी के बाद तुम्हें अपने घर ले जाऊंगा. इसलिए मैं उसकी बात मान लेती थी. मगर अब वह इस शादी से मुकर रहा है. युवती ने दावा किया है कि उसके पास मुन्ना का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें मुन्ना शादी की बात कबूल करते हुए उसे समय आने पर ससुराल ले जाने की बात कह रहा है.

पीड़ित युवती के अनुसार उसके पड़ोस में हर वर्ष सरस्वती पूजा के मौके पर मेला लगता है. जहां वह पहली बार तीन वर्ष पहले मुन्ना से मिली थी. पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. बाद में दोनों ने शादी कर ली. युवती ने बताया कि मेला में दोस्ती होने के बाद हम दोनों लगातार मिलते-जुलते रहे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनता था. इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो मुन्ना मंदिर में शादी कर जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: हिंसक झड़प के दौरान दो पक्ष एक-दूसरे के घरों पर बरसाने लगे पत्थर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.