ETV Bharat / state

बेगूसराय में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों पर फांसी देकर मारने का आरोप

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:01 PM IST

बेगूसराय के सिंघौल थाना इलाके में दहेज को लेकर एक (Women Killed For Dowry In Begusarai) महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

दहेज के लिए महिला की हत्या
दहेज के लिए महिला की हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के (Crime In Begusarai) सिंघौल थाना के मकरदही फूटफट टोला इलाके में (Women Killed For Dowry In Begusarai) दहेज को लेकर महिला की फांसी लगाकर (Woman Hanged To Death In begusarai) हत्या करने की घटना सामने आयी है. इस संबंध में मृतक के पति समेत ससुराल वालों पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, सिंघौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ गैर मर्द को देख पति ने खोया आपा, पीट-पीटकर ले ली जान
दरअसल, मृतक महिला की पहचान मकरदही टोला वार्ड नंबर 3 निवासी लालो महतो की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि, पहले भी दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. मामले को लेकर बताया गया कि लड़की के पिता के द्वारा दहेज भी दिया गया था. बावजूद महिला के पति द्वारा शराब पीकर मारपीट और मायके से पैसा लाने का दबाव बनाया जाता था.

दहेज के लिए महिला की हत्या

बताया जाता है कि, मृतक महिला के पति के द्वारा बीती रात भी शराब पीकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया गया था और जब मारपीट से मन नहीं भरा तो महिला की गले में फांसी लगाकर हत्या कर दिया गया. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
मामले में सिंघौल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने फांसी लगा ली है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आत्महत्या है या हत्या. फिलहाल सारे बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामले में कार्रवाई करेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.