खगड़िया के बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी, प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:09 PM IST

बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी

खगड़िया के बेलदौर थाना पुलिस की (Road Accident In Khagaria) गाड़ी गड्ढे में पलट गई जिससे प्रशिक्षु दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हादसे में प्रशिक्षु दारोगा की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में सड़क हादसे (Road Accident In Khagaria) की बड़ी घटना सामने आयी है. जहां, बेलदौर थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार को (Police Car Accident In Beldour) बचाने के दौरान पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलट गई. जिसमें बेलदौर पुलिस (4 Police men Injured In Beldour) के 4 जवान घायल हो गए हैं. हादसे में प्रशिक्षु दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: हिंसक झड़प के दौरान दो पक्ष एक-दूसरे के घरों पर बरसाने लगे पत्थर
दरअसल, सड़क हादसे में 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पीएसआई चंदन कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से छुट्टी दे दिया गया है. घटना पीडब्ल्यूडी पथ के पीएसएस पनसलवा के पास हुई थी. जानकारी के अनुसार बाइक लूटकांड मामले में शामिल युवक की गिरफ्तारी को लेकर बेलदौर थाना की पुलिस छापेमारी के लिए जा रही थी.

बेलदौर पुलिस की गाड़ी गड्ढे में पलटी

बता दें कि, छापेमारी टीम में एसआई महानंद चौधरी, पंकज प्रकाश, पीएसआई चंदन कुमार, चौकीदार राकेश कुमार शामिल थे. जो पुलिस वाहन से पीरनगरा की ओर जा रहे थे इसी दौरान घटना स्थल के पास आते ही एक बाइक चालक को बचाने में पुलिस वाहन असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. जिससे वाहन पर सवार 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. जिसकी सूचना बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, हुई मौत
वहीं, पीएचसी के चिकित्सकों ने घायल पीएसआई चंदन कुमार की गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि, अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार बाद पीएचसी से छुट्टी दे दी है. मामले में एसपी अमितेष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा की स्थिति गंभीर होने के कारण उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. प्रशिक्षु दारोगा को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.