ETV Bharat / bharat

नशेड़ी पिता ने ढाई महीने के मासूम को उठाकर चारपाई पर पटका, मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 3:30 PM IST

हाथरस में नशे में टल्ली एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चे की जान (Father killed innocent in Hathras) ले ली. लोगों ने आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हाथरस में पिता ने कर दी मासूम की हत्या.

हाथरस : जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक नशेड़ी युवक ने अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दी. युवक शराब के नशे में घर पहुंचा. इसके बाद पत्नी के साथ मारपीट की. परिवार के सदस्यों ने विरोध जताया तो उनसे भी झगड़ने लगा. इसके बाद चारपाई पर सो रहे ढाई महीने के मासूम को गोद में उठा लिया. इसके बाद उसे तेजी से चारपाई की पाटी पर उठाकर पटक दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

नशे का आदी है योगेश : सासनी कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गांव खेड़ा फिरोजपुर का है. यहां का रहने वाला योगेश शराब पीने का आदी है. वह शराब पीने के बाद अक्सर परिवार के लोगों से मारपीट और गाली-गलौज करता है. उसके परिवार में पत्नी के अलावा ढाई महीने का बेटा है. शनिवार की देर रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पहुंचते ही उसने घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी.

लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा : योगेश के पिता घनश्याम ने बताया कि योगेश ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की. विरोध करने पर सभी लोगों से उलझने लगा. इसके बाद उसने चारपाई पर सो रहे अपने मासूम बेटे को उठा लिया. इसके बाद उसे चारपाई पर जोर से पटक दिया. बच्चे का सिर चारपाई की पाटी से टकरा गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद घनश्याम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आरोपी योगेश को मौके पर ही दबोच लिया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हाथरस में कलह से आजिज आकर महिला ने बेटी के साथ जान दी

सासनी कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि घनश्याम की तहरीर पर योगेश के खिलाफ सासनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी के विवाद में गोली मारकर की गई थी एसी मैकेनिक की हत्या, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.