ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: 'बजरंग दल बैन' के मुद्दे पर BJP ने कहा- कांग्रेस ने हनुमान भक्तों का किया अपमान

author img

By

Published : May 4, 2023, 7:10 AM IST

कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को आतंकवादी बता रही है. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करना हनुमान भक्तों का अपमान है. गौरव भाटिया ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार के दौरान हिंदुओं का नरसंहार हुआ था. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो बजरंग दल को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बैन करके दिखाए. हनुमान हमारी जेब में नहीं, हमारे दिल में हैं.

Karnataka Election 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया था. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से 'बजरंग दल' पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भगवान हनुमान हमारी जेब में नहीं हैं लेकिन वह हमारे दिल में हैं. आप बजरंग दल पर प्रतिबंध तो लगा देंगे लेकिन हनुमान को हमारे दिले बिल्कुल नहीं हटा सकते.

गौरव भाटिया ने कहा कि पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कि कर्नाटक का विकास भाजपा की डबल इंजन सरकार से ही संभव है. कर्नाटक को 25 वर्षों में कैसे विकसित किया जा सकता है? इसके लिए बीजेपी ने रूट मैप भी तैयार किया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी. इससे कर्नाटक की जनता का अपमान हुआ है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई (Popular Front of India) से की जा रही है. उन्होंने हिन्दुओं के संगठन की तुलना इस्लाम के आतंकवादी संगठन से की है. सिद्धारमैया इससे क्या संदेश देना चाहते हैं? उनके कार्यकाल में पीएफआई पर से केस वापस लेकर इन्होंने आतंकी संगठनों से हाथ मिला लिया है. क्या भगवान राम एक काल्पनिक हैं? राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से विदेशों में राम के बारे में अपमानजनक भाषण दे रहे हैं. यह खुद हिंदुओं के प्रति कांग्रेस का अनादर दिखा रहा है. आप बजरंग दल को केवल कर्नाटक में ही क्यों प्रतिबंधित कर रहे हैं? अगर हिम्मत है तो बजरंग दल को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बैन करके दिखाओ.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, रिजर्वेशन कोटा 75 % और बजरंग दल पर बैन का वादा

गौरव भाटिया ने कांग्रेस सांसद तेजस्वी सूर्या ने झूठे वादों के लिए कांग्रेस की आलोचना की. कांग्रेस के घोषणा पत्र में लोकायुक्त को अधिक शक्ति देने की बात कही गई है. सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल में लोकायुक्त को निरर्थक बना दिया और एसीबी का गठन किया. एसीबी के अध्यक्ष खुद सीएम थे, उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया. महादयी योजना के पूरा होने के बारे में सोनिया गांधी ने खुद कहा था कि वह कर्नाटक में पानी की एक बूंद भी नहीं जाने देंगी लेकिन बीजेपी इस योजना के लिए पहले ही एक हजार करोड़ रुपये अलग रख चुकी है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023 : बोम्मई बोले, कांग्रेस ना सत्ता में आएगी और ना ही बजरंग दल पर बैन लगेगा

उन्होंने कहा कि यशस्विनी योजना और My sugar of Mandya योजनाओं को बंद किया गया लेकिन अब कांग्रेस कर रही है कि दोनों को फिर से चालू किया जाएगा. कांग्रेस ने कहा है कि अवैध खनन बंद होगा लेकिन डीकेएस पर ही अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया है. जब बीजेपी ने हनुमागिरी में रोपवे बनाने का फैसला किया तो सिद्धारमैया ने हनुमान के जन्म लेने पर सवाल उठाया. फ्री बस पास देने की बात कह रहे हैं लेकिन विद्यानिधि योजना के तहत फ्री बस पास पहले ही दिए जा रहे हैं. भाटिया ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कन्नड़ विरोधी है, क्योंकि एनईपी का मूल उद्देश्य भाषा में शिक्षा देना है लेकिन वे कह रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो वे इसे बहाल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.