ETV Bharat / technology

नए अवतार में लॉन्च हुई भारत की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 Mach 2, कीमत Royal Enfield के बराबर - Ultraviolette India

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 2:05 PM IST

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

Ultraviolette F77 Mach 2 Launched, इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी Ultraviolette ने अपनी F77 को नए अवतार में भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस बाइक के दो वेरिएंट - Ultraviolette F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon पेश किए गए हैं.

हैदराबाद: इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी Ultraviolette ने करीब डेढ़ साल पहले अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 को देश में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक अवतार में उतार दिया है. कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट Ultraviolette F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon में लॉन्च किया है.

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

जहां Ultraviolette F77 Mach 2 की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, वहीं Ultraviolette F77 Mach 2 Recon को कंपनी ने 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. हालांकि यह इन दोनों बाइक्स की इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जो पहले 1,000 ग्राहकों के लिए ही रखी गई है. इसके बाद इनकी कीमत में इजाफा होगा.

F77 Mach 2 में कंपनी ने 7.1 kWh बैटरी के साथ 27 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है, वहीं F77 Mach 2 Recon में 10.3 kWh की बैटरी के साथ 30 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इस मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई है और इसे 5,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है.

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

कंपनी ने मिली जानकारी के अनुसार इसके बेस वेरिएंट की आईडीसी रेंज 211 किमी है, जबकि टॉप वेरिएंट की रेंज 323 किमी बताई जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी मई 2024 में शुरू होगी. इसके डिजाइन की बात करें तो बाइक का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ सूक्ष्म बदलाव किए गए हैं, जैसे चार्जिंग पोर्ट पर ढक्कन अब एल्युमीनियम से बना हुआ है.

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

बाइक में पीछे के मोनोशॉक को अलग-अलग रंगों में पेंट किया गया है और फ्रंट फोर्क पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. F77 Mach 2 तीन वर्जन में उपलब्ध होगा, जिसमें स्टील्थ, लेजर और एयरस्ट्राइक शामिल हैं. प्रत्येक वर्जन में तीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे. जहां स्टेल्थ वर्जन में एस्टेरॉयड ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक और स्टेल्थ ग्रे होगा, वहीं लेज़र वर्जन में टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो और प्लाज़्मा रेड कलर मिलेंगे.

इसके अलावा एयरस्ट्राइक वर्जन में लाइटनिंग ब्लू, स्टेलर व्हाइट और सुपरसोनिक सिल्वर कलर मिलेगा. ऐसे में इस बाइक को कुल नौ नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं. बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस ईवी के Recon वेरिएंट पर 10 लेवल का रीजनरेशन सिस्टम मिलता है, जबकि F77 Mach 2 को केवल तीन लेवल मिलते हैं. इसमें डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है.

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

यह बेहतर स्टॉपिंग पावर देने के लिए एबीएस और रीजनरेशन सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है. अपडेटेड F77 में तीन-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है, जो T1 (स्पोर्ट/ट्रैक), T2 (शहर/स्ट्रीट) और T3 (बारिश/बर्फ) हैं, जिसमें T3 में ट्रैक्शन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है. अन्य फीचर्स में हिल होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिस्प्ले थीम, चार्ज रेंज, ऑन-बोर्ड नेविगेशन इत्यादि शामिल हैं.

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

बता दें कि बाइक केवल 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, और इसकी टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा है. शुरुआत से ही इसमें 100 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है और यह 15,000 किलोग्राम तक का पेलोड खींच सकता है. कंपनी इस बाइक को यूवी केयर मैक्स प्रोग्राम के साथ बैटरी और ड्राइवट्रेन पर 800,000 किमी/8 साल की वारंटी के साथ पेश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.