ETV Bharat / state

एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की नजर में कौन है जोकर, तो सुदेश महतो ने किसे कह दिया चाणक्य - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 3:35 PM IST

Words war between NDA and INDIA.लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आते ही इंडिया और एनडीए प्रत्याशियों के बीच जुबानी हमला तेज हो गया है. ऐसा ही एक मामला हजारीबाग में सामने आया है. जिसमें एनडीए प्रत्याशी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पर निशाना साधा है.

Who Is Joker In Eyes Of NDA
Words War Between NDA And INDIA

हजारीबाग: गिरिडीह लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने आजसू के लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन में एक प्रत्याशी को जोकर कह दिया. हालांकि सुदेश महतो ने उक्त प्रत्याशी को छोटा भाई कहकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. जी हां, यह सुनने में तो अजीबोगरीब जरूर लग रहा है, लेकिन चुनाव में सब जायज है. जहां प्रत्याशी एक-दूसरे को कुछ भी कहने से परहेज नहीं करते हैं.

हजारीबाग लोकसभा सीट चर्चा में

झारखंड की 14 लोकसभा सीट में सबसे अधिक चर्चा इन दिनों हजारीबाग सीट की हो रही है. इसका प्रमुख कारण कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार हैं. भाजपा से जहां जयंत सिन्हा का टिकट काटकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को तोड़कर चुनावी मैदान में उतारा है.

एनडीए उम्मीदवार ने इंडिया उम्मीदवार पर साधा निशाना

इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को गिरीडीह से एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी ने भरी मंच से जोकर कह डाला. उनका कहना है कि कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा, तो कभी भाजपा तो अब कांग्रेस का दामन उन्होंने थामा है. उनके कारण ही 2019 में भाजपा के साथ आजसू का गठबंधन नहीं हो पाया वो एक जोकर से कम नहीं है.

आजसू सुप्रीमो ने किसे कह दिया चाणक्य

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जयप्रकाश भाई पटेल को छोटा भाई कहकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे चुनाव में एक चाणक्य हैं. जब मेहता जी चुनाव लड़ते थे तो दूसरे मेहता को खड़ा कर देते थे. इस बार उस चाणक्य ने छोटे भाई को ही नया शिकार बना लिया हैं. दरअसल, सुदेश महतो ने इशारों-इशारों में यशवंत सिन्हा पर तीखा प्रहार किया है.

दरअसल, यशवंत सिन्हा जब हजारीबाग से सांसद बने थे उस समय की चर्चा सुदेश महतो कर रहे थे. उस वक्त यशवंत सिन्हा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने यह भी कहा कि वो किसी संगठन की बात नहीं कह रहे हैं, चाणक्य के बारे में कर रहे हैं.

चुनावी मौसम में जुबानी जंग

कहा जाता है कि जंग और मोहब्बत में सब जायज है. जब चुनाव हो तो हमला और भी तेज हो जाता है. ऐसे में चंद्र प्रकाश चौधरी ने जुबानी जंग छेड़ते हुए जयप्रकाश भाई पटेल को जोकर तक कह डाला.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में आजसू के ग्राम प्रभारी सम्मेलन में बोले सुदेश महतो, लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हजारीबाग की राजनीत हुई गर्म, भाजपा उम्मीदवार के बेटे पर चंदा देकर टिकट लेने का आरोप - Politics On Electoral Bonds

बेरोजगारी और महंगाई है बड़ा चुनावी मुद्दा! सर्वे से उत्साहित कांग्रेस के नेता, कहा- राहुल गांधी की बात हुई सच साबित - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.