ETV Bharat / state

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हजारीबाग की राजनीत हुई गर्म, भाजपा उम्मीदवार के बेटे पर चंदा देकर टिकट लेने का आरोप - Politics on Electoral Bonds

हजारीबाग की राजनीति में इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला गरमाता जा रहा है. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के बेटे करण जायसवाल पर इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर टिकट लेने का आरोप लगाया है. इस पर मनीष जायसवाल ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह कानूनी प्रक्रिया के तहत बॉन्ड की खरीदारी हुई और पार्टी को चंदा दिया गया. खरीदारी 2021 में हुई थी उस वक्त चुनाव भी नही था.

POLITICS ON ELECTORAL BONDS
POLITICS ON ELECTORAL BONDS
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 10:47 PM IST

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हजारीबाग की राजनीत हुई गर्म

हजारीबाग: पिछले दिनों बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीदारी का जिक्र करते हुए भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के बेटे करन जायसवाल पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंन कहा था कि टिकट लेने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर भाजपा को चंदा दिया गया. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. आज के समय में इलेक्टोरल बांड देश का सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि लोकसभा टिकट की खरीदारी के लिए इलेक्टोरल बांड खरीदा गया था.

उमाशंकर अकेला के इस बयान पर हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार वह व्यावसायी है. यह चौथी पीढ़ी है जो व्यवसाय कर रहा है. उनके बेटे करन जायसवाल ने कानूनी रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीदारी की है. यह उसकी मर्जी है कि वो चंदा किसे दे. यह पूरी प्रक्रिया कानूनी रूप से की गयी है. उन्होंने उमाशंकर अकेला के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें कानून का ज्ञान नहीं है.

मनीष जायसवाल ने कहा कि बॉन्ड की खरीदारी 2021 में हुई थी. उस वक्त चुनाव भी नहीं था, तो टिकट की खरीदारी का सवाल भी नहीं खड़ा होता. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी की बात बरही विधायक ने कही है आखिर क्यों और किस आधार पर गिरफ्तारी हो, इसका भी जवाब देना चाहिए. सदर विधायक मनीष जसवाल ने उमाशंकर अकेला को इस बयान पर माफी मांगने की भी हिदायत दी है. हजारीबाग की राजनीति में इलेक्टोरल बॉन्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

इलेक्टोरल बॉन्ड सदी का सबसे बड़ा घोटाला, केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर कारोबारियों से लिया एक्सटॉर्शन- विजय हांसदा

यशवंत सिन्हा बोले एनडीए नहीं पार कर पाएगी 150 सीट का आंकड़ा, इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हजारीबाग की राजनीत हुई गर्म

हजारीबाग: पिछले दिनों बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीदारी का जिक्र करते हुए भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के बेटे करन जायसवाल पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंन कहा था कि टिकट लेने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद कर भाजपा को चंदा दिया गया. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. आज के समय में इलेक्टोरल बांड देश का सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि लोकसभा टिकट की खरीदारी के लिए इलेक्टोरल बांड खरीदा गया था.

उमाशंकर अकेला के इस बयान पर हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार वह व्यावसायी है. यह चौथी पीढ़ी है जो व्यवसाय कर रहा है. उनके बेटे करन जायसवाल ने कानूनी रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीदारी की है. यह उसकी मर्जी है कि वो चंदा किसे दे. यह पूरी प्रक्रिया कानूनी रूप से की गयी है. उन्होंने उमाशंकर अकेला के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें कानून का ज्ञान नहीं है.

मनीष जायसवाल ने कहा कि बॉन्ड की खरीदारी 2021 में हुई थी. उस वक्त चुनाव भी नहीं था, तो टिकट की खरीदारी का सवाल भी नहीं खड़ा होता. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी की बात बरही विधायक ने कही है आखिर क्यों और किस आधार पर गिरफ्तारी हो, इसका भी जवाब देना चाहिए. सदर विधायक मनीष जसवाल ने उमाशंकर अकेला को इस बयान पर माफी मांगने की भी हिदायत दी है. हजारीबाग की राजनीति में इलेक्टोरल बॉन्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

इलेक्टोरल बॉन्ड सदी का सबसे बड़ा घोटाला, केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर कारोबारियों से लिया एक्सटॉर्शन- विजय हांसदा

यशवंत सिन्हा बोले एनडीए नहीं पार कर पाएगी 150 सीट का आंकड़ा, इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.