हजारीबाग: झारखंड का हजारीबाग लोकसभा सीट लगातार राजनीति का केंद्र बिंदू बनता जा रहा है. देश के पूर्व वित्त और विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में चुनावी शंखनाद कर दिया है. यहां उन्होंने अपने हर एक आमों खास से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की है. बुधवार को उनके आवास में इंडिया गठबंधन के हजारीबाग और रामगढ़ जिले से जुड़े कई कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान अपनी एकता का परिचय देते हुए जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
मनीष जायसवाल ने केंद्र पर साधा निशाना
यशवंत सिन्हा ने स्थानीय भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में इंडिया गठबंधन को जीतने के लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है. यहां कोई मतभेद या मनभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि 40 साल से वो हजारीबाग से संबंध स्थापित किए हैं. मरते दम तक एक ही उद्देश्य रहेगा हजारीबाग के लोगों की तरक्की हो, क्षेत्र विकसित हो, संसाधन का सदुपयोग क्षेत्रवासी कर पाए. लेकिन यह बेहद अफसोस है कि क्षेत्र में कुछ लोगों के लिए शहर महत्वपूर्ण नहीं है. वे अवसर की तलाश करते हुए संसाधन का दुरुपयोग कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं.
राजनीति मतलब जनता की सेवा-यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा ने कहा कि राजनीति का उद्देश्य अपना प्रमोशन नहीं बल्कि जनता की सेवा होनी चाहिए. हजारीबाग के भविष्य को लेकर वह बेहद चिंतित हैं. जो हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का दृश्य 10 सालों में देखा है, अगर भाजपा उम्मीदवार जीतते हैं तो पूरा लोकसभा में क्या होगा या सोचकर रूह कांप उठती है. उन्होंने कहा कि एक परिवार के लोग यहां के संसाधन पर अपना डेरा जमाए हुए हैं. यही कारण है कि तन मन धन से इस गठबंधन के साथ खड़ा हूं. सिन्हा ने कहा कि इस उम्र में भी जितनी ताकत बची है वह ताकत इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने में लगा दूंगा. उन्होंने कहा कि देश भर में कई मुद्दे हैं, लेकिन हजारीबाग बचेगा तो देश भी बचेगा. हजारीबाग से एक संदेश केंद्र सरकार को जागा. ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल को जीत दिला कर दिल्ली भेजने की जरूरत है.
एनडीए 150 तक सिमट जाएगा-यशवंत सिन्हा
पूर्व वित्तमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस देश में आप तब तक ईमानदार हैं जब तक आप पकड़े नहीं जाते. शीर्ष पर बैठे लोग कंबल ओढ़ कर घी पी रहे हैं. जब सरकार बदलेगी कौन-कौन जेल जाएंगे आप सोच नहीं सकते. झारखंड में पिछले विधानसभा में 65 पर का नारा दिया गया था और 25 सीट ही एनडीए ला पाई. इस बार फिर भाजपा ने 400 पर का नारा लगाया है अगर वह आंकड़ा और ग्राफ को देखा जाए तो डेढ़ सौ के आसपास में एनडीए सिमट जाएगा. देश का स्वभाव नहीं बदल सकता. देश बहुत दिन तक बर्दाश्त नहीं कर सकता है. जब ये होगा तो उसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा. इस चुनाव में जनता जवाब देगी. दिल्ली में भाजपा अल्पमत में बैठेगी.
बीजेपी के पास एक भी नेता नहीं, बाबूलाल के इशारे पर चल रही पार्टी-यशवंत सिन्हा
वहीं, दूसरी ओर यशवंत सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि भाजपा को झारखंड विकास मोर्चा ने हायर कर लिया है. अधिकतर उम्मीदवार झारखंड विकास मोर्चा के पुराने नेता हैं. चाहे वह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी हों, चतरा उम्मीदवार हों या फिर हजारीबाग से मनीष जायसवाल. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि बाबूलाल मरांडी झारखंड में भाजपा को अपने इशारे पर चला रहे हैं. एक भी नेता भाजपा के पास नहीं है जो उम्मीदवार बन सकता है. इसका जवाब भी बाबूलाल को देना चाहिए.
क्यों कटा जयंत सिन्हा का टिकट
उनके पुत्र जयंत सिन्हा का टिकट आखिर क्यों काटा गया इस सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने टिकट क्यों काटा है इसकी जानकारी नहीं है. अगर पिता के कारण पुत्र का टिकट कटा है तो यह उनके लिए दुख की बात है. वहीं उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जोर देकर यह कहता हूं कि देश के लिए आवाज उठाना होगा और परिवार के किसी व्यक्ति का नुकसान भी होगा तो इस बात का मुझे गुरेज नहीं है.
इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इलेक्टोरल बॉन्ड की चर्चा करते हुए कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने कहा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. उनका बयान सोशल प्लेटफॉर्म में घूम रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घी अलग हो गया है, देश को बचाने के लिए बात की जा रही है. यहां हजारीबाग को बचाने की कोशिश कि जा रही है.
तीसरी बार भाजपा आई तो खत्म हो जाएगा चुनाव-जेपी पटेल
इस दौरान जयप्रकाश भाई पटेल ने भी कहा कि जिस विश्वास के साथ गठबंधन ने उम्मीदवार बनाया है उसे पूरा करने का कोशिश करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीसरी बार अगर भाजपा की सरकार बनी तो देश में चुनाव ही खत्म हो जाएगा. तीन बार विधायक और एक बार मंत्री बनने का मौका यहां की जनता ने दिया है. एक बार फिर यहां की जनता आशीर्वाद देगी. एक हाथ दिल्ली तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता टेकलाल महतो के साथ कई नेताओं ने काम किया है. यह उनके लिए खुशनसीब है कि कई नेता एक मंच पर बैठे हैं और सब का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है.
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, हजारीबाग कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, राजद नेता गौतम सागर राणा, आम आदमी के सच्चिदानंद पांडे, रामगढ़ की पूर्व विधायका ममता देवी, मुन्ना पासवान, मासस के मिथिलेश सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जयशंकर पाठक, सीपीआई के गणेश सिटू, कांग्रेस के शांतनु मिश्रा, मुन्ना सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कमलनयन सिंह समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित हुए. सभी ने यशवंत सिन्हा को विश्वास दिलाया कि पार्टी उम्मीदवार के साथ खड़ी है. हर एक बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता खड़े रहेंगे. आम जनता तक पहुंचकर जय प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: