ETV Bharat / state

बेरोजगारी और महंगाई है बड़ा चुनावी मुद्दा! सर्वे से उत्साहित कांग्रेस के नेता, कहा- राहुल गांधी की बात हुई सच साबित - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 9:47 AM IST

Congress leader on Agency Survey
Congress leader on Agency Survey

Congress leader on Agency Survey. एक एजेंसी द्वारा जारी सर्वे को लेकर झारखंड कांग्रेस के नेता काफी उत्साहित हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्वे में दावा किया गया है कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है, इससे उनके नेता राहुल गांधी की बात सच साबित हुई है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमुल्य खलखो का बयान

रांची: एक एजेंसी द्वारा जारी सर्वे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता काफी उत्साहित हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने इस सर्वे को मोदी सरकार की पोल खोलने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि बेरोजगारी और महंगाई देश की आम जनता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने की लाख कोशिश कर लें, लेकिन इसका राज्य और देश की जनता पर कोई असर नहीं होगा.

अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि सी.एस.डी.एस की ओर से जारी ताजा सर्वे मोदी सरकार की नाकामी की कहानी बयां करता है. उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस लगातार देश में युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाती रही है. सीएसडीएस के ओपिनियन पोल में जो बातें सामने आई हैं उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस लगातार जनता के मुद्दे उठा रही थी.

'मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करेगी भाजपा'

अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि अब जब लोकसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक है और ओपिनियन पोल के माध्यम से बेरोजगारी और महंगाई पर जनता की राय भी सामने आ गयी है, तो बहुत संभव है कि बीजेपी और उसके नेता मतदाता का ध्यान प्रभावित करने की कोशिश करें, ऐसे में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सतर्क रहेंगे और अपना कर्तव्य निभाएंगे.

उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसा जा रहा है ताकि महंगाई और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दे सुर्खियां न बन सकें. उन्होंने कहा कि देश की जनता, खासकर युवा अब जाग चुके हैं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. देश की जनता ने उनकी बयानबाजी और वादाखिलाफी का जवाब देने का मन बना लिया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार 2019 में वापस नहीं आती, लेकिन पुलवामा में देश के वीर शहीदों की शहादत पर राजनीति कर वह जनता को अपने पक्ष में करने में सफल रही. पिछले कुछ समय से बीजेपी फिर से मोदी की गारंटी पर जोर देकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश में लग गई है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी बांड से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता नाराज है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में बीजेपी की ओर से फिर से धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. चुनाव से ठीक पहले जब सीएसडीएस के सर्वे से जनता का मूड पता चला है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने के लिए फिर से सनातनी राग अलापना शुरू कर दिया है.

'कांग्रेस की गारंटी से बीजपी घबरा गई है'

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के पहले कन्याकुमारी से कश्मीर और फिर मणिपुर से मुंबई तक की अपनी यात्रा के दौरान बेरोजगार युवाओं, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और आम जनता से हुई संवाद के आधार पर, जब कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय और पच्चीस गारंटी लेकर चुनाव में उतरी है, तो बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस बारे में बात करनी चाहिए कि 2014 और 2019 में जनता से क्या वादे किए और वह उन्हें किस हद तक पूरा कर पाई है.

अमूल्य नीरज खलखो ने कहा कि झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार झारखंड राज्य अंतर्गत सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में घर-घर गारंटी अभियान शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा संयोजकों, घोषित पार्टी प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गारंटी कार्ड लेकर मतदाताओं के घर पहुंचेंगे और भाजपा सरकार के 10 साल के अन्याय काल का पर्दाफाश करेंगे. साथ ही कांग्रेस के पांच न्याय और पच्चीस गारंटी को लेकर आम जनता से इंडिया ब्लॉक के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बयान, कहा- कांग्रेस के न्याय पत्र और सर्वे में 123 सीट कम होने के अनुमान से घबराई भाजपा! - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर हजारीबाग की राजनीत हुई गर्म, भाजपा उम्मीदवार के बेटे पर चंदा देकर टिकट लेने का आरोप - Politics on Electoral Bonds

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से खास बातचीत: लोगों में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी, इंडिया गठबंधन में दरार, रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा - Annapurna Devi exclusive interview

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.