ETV Bharat / state

धारचूला में काली नदी में गिरा पिकअप वाहन, महिला की मौत, खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता - pickup falls into Kali river

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 9:34 PM IST

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पिकअप वाहन के खाई में गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता है. जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया. यहां पिकअप काली नदी में गिर गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि खाद्य निरीक्षक समेत दो लोग लापता है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार 14 मई दोपहर को लगी. दोनों लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन धारचूला-तवाघाट सड़क पर चैतुलधार के पास राशन पहुंचाकर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होकर काली नदी में जा गिरा. इस हादसे में पूर्ति निरीक्षक सहित दो लोग लापता हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल पिकअप वहां से सोमवार देर रात 11:00 दारमा घाटी के दुग्तू गांव में राशन पहुंचाकर तवाघाट से धारचूला की ओर लौट रहे थे. तभी चैतुलधार के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गया. मंगलवार की दोपहर जब ये लोग धारचूला नहीं पहुंचे तो खोज शुरू हुई.

एसडीआरएफ और धारचूला कोतवाली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया तो घटनास्थल से कुछ किमी दूर काली नदी से चल निवासी 42 वर्षीय सरस्वती चलाल उर्फ सरू पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल का शव बरामद हुआ है, जबकि पूर्ति निरीक्षक सहित एक अन्य व्यक्ति लापता है. पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल और मंगल बोनाल अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. महिला का शव धारचूला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.