ETV Bharat / state

नोएडा में दहेज के लिए पत्‍नी की हत्‍या, पति समेत दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 10:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Noida Murder Case: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में 14 फरवरी को दहेज के लिए पत्नी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में आरोपी पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में 14 फरवरी को दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के बाद पति और उसके भाई ने महिला के शव को हिंडन नदी में फेंक दिया. मृतिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन दिन बाद शनिवार को महिला के शव को इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में नदी से बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका के पिता की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सेक्टर-63 थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के रायपुर कोठी नगला गांव का अजीत कुमार वर्तमान में बहलोलपुर गांव में किराये के कमरे में 25 वर्षीय पत्नी और डेढ़ साल के बेटे के साथ रह रहा था. उसके कमरे से थोड़ी ही दूर पर उसका भाई राजा बाबू भी रहता है. अजीत सिलाई की एक कंपनी में सुपरवाइजर है. राजा बाबू भी सिलाई कंपनी में ही काम करता है. 14 फरवरी को महिला के पिता को अजीत ने सूचना दी कि उसकी बेटी कविता संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चली गई.

मृतक महिला के पिता को अजीत की बात पर विश्वास नहीं हुआ. उसे संदेह हुआ कि उसकी बेटी की हत्या कर पति ने शव को कहीं फेंक दिया है. अजीत पहले भी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. ऐसे में पिता ने सेक्टर-63 पुलिस से संपर्क किया और मामले की शिकायत की. सूचना के आधार पर पता चला कि 17 फरवरी को इकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित हिंडन नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ था.

घटनाक्रम के बाद पुलिस ने अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि महिला ने 14 फरवरी की रात आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद वह डर गया था. उसने पड़ोस में ही रहने वाले बड़े भाई राजा बाबू को बुलाया. इसके बाद बाइक के पीछे राजा बाबू शव को पकड़कर बैठ गया. दोनों मिलकर शव को बिसरख कोतवाली क्षेत्र में चार मूर्ति के पास हिंडन नदी में फेंक आए और घर आकर सो गए. यह घटनाक्रम 14 फरवरी को रात दो से तीन बजे के बीच हुआ.

नोएडा में वाहन चोरी: सेक्टर 62 स्थित एक निजी अस्पताल की पार्किंग से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर ली गई. इसको लेकर एक महिला ने सेक्टर 58 थाने में रविवार को शिकायत दी. पुलिस को शिकायत में श्वेता गर्ग ने बताया कि 15 फरवरी की रात को उनके ऑफिस की गाड़ी सेक्टर 62 स्थित निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी थी. इस दौरान अज्ञात चोर उनकी ऑफिस की कार चोरी करके फरार हो गया. पुलिस के अनुसार कार अस्पताल की पार्किंग में खड़ी थी. वहीं, गाड़ी की चाबी रिसेप्शन में जमा थी. वहां से एक व्यक्ति चाबी लेकर गाड़ी पार्किंग से निकाल कर ले गया है. पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपये मिलने का झांसा देकर आरोपियों ने एक व्यक्ति के नाम से क्रेडिट कार्ड जारी करवा कर एक लाख दस हजार रुपये का लोन ले लिया. बैंक से जब संबंधित व्यक्ति को इसकी जानकारी हुई तो उसने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से की. शिकायत में पीड़ित बिशनपुरा गांव निवासी मनीष सिंह ने बताया कि बीते साल हर्ष नाम के व्यक्ति ने उसे अपनी दुकान पर बुलाया और प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्ड बनवाकर लाभ लेने को कहा. उसने पीड़ित को बताया कि कार्ड बनने के बाद हर माह उसके खाते में दो हजार रुपये आएंगे. हामी मिलने के बाद हर्ष ने एक निजी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी को मौके पर बुलाया, जिसने पीड़ित की फिंगर प्रिंट लेकर बैंक और खाते संबंधी जानकारी भी हासिल कर ली.

मनीष ने जब हर्ष से कार्ड बनने का सबूत मांगा तो वह आनाकानी करने लगा. इसी दौरान मनीष के पास निजी बैंक के एक कर्मचारी की कॉल आई, जिसने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने को कहा. जानकारी करने पर पता चला कि हर्ष और उसके साथी ने ही मनीष के नाम पर क्रेडिट कार्ड निकलवाया और उसपर लोन ले लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.