ETV Bharat / bharat

IIT Delhi के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

IIT Student Commits Suicide: दिल्ली के आईआईटी कैंपस में एक स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र की पहचान वर्ध संजय नरेकर (23) के रूप में हुई है. वह नासिक का रहने वाला था. जिस रूम में वह रहता था वह अंदर से लॉक मिला.

IIT Delhi के M.Tech के छात्र ने की आत्महत्या
IIT Delhi के M.Tech के छात्र ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 3:35 PM IST

IIT Delhi के M.Tech के छात्र ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के द्रोणा गिरी हॉस्टल में शुक्रवार को एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान वर्ध संजय नरेकर (23) के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था. पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ओने के बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी.

पुलिस के अनुसार, मृतक एमटेक फाइनल इयर का स्टूडेंट था. गुरुवार रात को यह मामला सामने आया है. छात्र की फैमिली के दिल्ली आने के बाद ही बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जायेगा. जांच के दौरान पता चला कि जब इसके फैमिली वालों का स्टूडेंट से संपर्क नहीं हो रहा था तो उन्होंने हॉस्टल के गार्ड को इसकी सूचना दी. जिस पर गार्ड उसके कमरे पर पहुंचा. तब फिर मामले का पता चला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि लगभग गुरुवार रात लगभग 12 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि आईआईटी दिल्ली में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली की है. सूचना मिलते ही तुरंत फॉरेंसिक और एसएचओ टीम मौके पर पहुंची.

डीसीपी ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था. फायर डिपार्टमेंट ने उसे तोड़ा. गेट तोड़ने के समय क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी. उन्होंने वहां पर कुछ भी अटपटा नहीं पाया गया है. रूम में कोई सुसाइड नोट दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

IIT Delhi के M.Tech के छात्र ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के द्रोणा गिरी हॉस्टल में शुक्रवार को एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान वर्ध संजय नरेकर (23) के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था. पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ओने के बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी.

पुलिस के अनुसार, मृतक एमटेक फाइनल इयर का स्टूडेंट था. गुरुवार रात को यह मामला सामने आया है. छात्र की फैमिली के दिल्ली आने के बाद ही बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जायेगा. जांच के दौरान पता चला कि जब इसके फैमिली वालों का स्टूडेंट से संपर्क नहीं हो रहा था तो उन्होंने हॉस्टल के गार्ड को इसकी सूचना दी. जिस पर गार्ड उसके कमरे पर पहुंचा. तब फिर मामले का पता चला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि लगभग गुरुवार रात लगभग 12 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि आईआईटी दिल्ली में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली की है. सूचना मिलते ही तुरंत फॉरेंसिक और एसएचओ टीम मौके पर पहुंची.

डीसीपी ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था. फायर डिपार्टमेंट ने उसे तोड़ा. गेट तोड़ने के समय क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी. उन्होंने वहां पर कुछ भी अटपटा नहीं पाया गया है. रूम में कोई सुसाइड नोट दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.