ETV Bharat / state

मतदान करने वालों को खान मार्केट में आइटम्स पर मिलेगी 15% की छूट, NDMC की अनूठी पहल - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 3:30 PM IST

दिल्ली में वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए फूड आइटम्स पर 15 प्रतिशत तक छूट देने का ऐलान किया है.

delhi news
वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए अनुठी पहल (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए कई तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस कड़ी में अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय और खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मिलकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 25 मई को वोट डालने वाले मतदाताओं को स्याही का निशान दिखाने पर अलग-अलग तरह के आइटम्स की खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह छूट खास तौर पर खान मार्केट के सभी फूड्स आउटलेट्स पर दी जाएगी. इससे पहले दिल्ली नगर निगम के अधीनस्थ आने वाले अलग-अलग जोनों में इस तरह की छूट की कई घोषणाएं की गई हैं.

खास तौर से करोल बाग जोन और नजफगढ़ जोन के अंतर्गत आने वाले होटल्स और गेस्ट हाउस में 20 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया था. यह सभी प्रयास मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किए जाने के कदमों के रूप में देखे जा रहे है.

दरअसल, परिषद का ज्यादातर एरिया पॉश इलाका है, जिसमें वोटिंग पर्सेंटेज में काफी कमी देखी जाती है. मतदाता वोटिंग के दौरान ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं.
इसके लिए रविवार को नई दिल्ली एरिया में करीब 6 किलोमीटर को कवर करने के लिए खान मार्केट से साइकिल रैली निकाली गई, जो हुमायूं रोड, पृथ्वीराज मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, लोधी गार्डन, मैक्स मूलर मार्ग होते हुए सुब्रमण्यम भारती मार्ग पहुंची. साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर खान मार्केट पार्किंग पर किया गया.

ये भी पढ़ें : मीटिंग में केजरीवाल बोले- 'मैं जेल में था, सरकार गिराने की कोशिश हुई, आप एकजुटे रहे' भावुक हुए विधायक

एनडीएमसी के चेयरमैन अमित यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरिंग, बागवानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और खान मार्केट के व्यापारियों समेत करीब 500 प्रतिभागियों के साथ सुबह पूरे उत्साह के साथ साइकिल रैली में भाग लिया. चेयरमैन यादव ने साइकिल रैली का मकसद बताते हुए कहा कि यह आम जनता को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक प्रयास है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 25 मई, 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की 10 गारंटीः देशभर में मुफ्त बिजली, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देंगे, हमारे पास दिल्ली का एक्सपीरियंस

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए कई तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस कड़ी में अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की ओर से नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय और खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मिलकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 25 मई को वोट डालने वाले मतदाताओं को स्याही का निशान दिखाने पर अलग-अलग तरह के आइटम्स की खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह छूट खास तौर पर खान मार्केट के सभी फूड्स आउटलेट्स पर दी जाएगी. इससे पहले दिल्ली नगर निगम के अधीनस्थ आने वाले अलग-अलग जोनों में इस तरह की छूट की कई घोषणाएं की गई हैं.

खास तौर से करोल बाग जोन और नजफगढ़ जोन के अंतर्गत आने वाले होटल्स और गेस्ट हाउस में 20 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया था. यह सभी प्रयास मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रोत्साहित किए जाने के कदमों के रूप में देखे जा रहे है.

दरअसल, परिषद का ज्यादातर एरिया पॉश इलाका है, जिसमें वोटिंग पर्सेंटेज में काफी कमी देखी जाती है. मतदाता वोटिंग के दौरान ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं.
इसके लिए रविवार को नई दिल्ली एरिया में करीब 6 किलोमीटर को कवर करने के लिए खान मार्केट से साइकिल रैली निकाली गई, जो हुमायूं रोड, पृथ्वीराज मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, लोधी गार्डन, मैक्स मूलर मार्ग होते हुए सुब्रमण्यम भारती मार्ग पहुंची. साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर खान मार्केट पार्किंग पर किया गया.

ये भी पढ़ें : मीटिंग में केजरीवाल बोले- 'मैं जेल में था, सरकार गिराने की कोशिश हुई, आप एकजुटे रहे' भावुक हुए विधायक

एनडीएमसी के चेयरमैन अमित यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरिंग, बागवानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और खान मार्केट के व्यापारियों समेत करीब 500 प्रतिभागियों के साथ सुबह पूरे उत्साह के साथ साइकिल रैली में भाग लिया. चेयरमैन यादव ने साइकिल रैली का मकसद बताते हुए कहा कि यह आम जनता को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक प्रयास है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 25 मई, 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की 10 गारंटीः देशभर में मुफ्त बिजली, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देंगे, हमारे पास दिल्ली का एक्सपीरियंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.