ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की 10 गारंटीः देशभर में मुफ्त बिजली, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा देंगे, हमारे पास दिल्ली का एक्सपीरियंस - Kejriwal ki guarantees

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 10:06 AM IST

Updated : May 12, 2024, 4:00 PM IST

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में 10 गारंटी गिनाई हैं, जो सरकार बनने पर देश में लागू करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस से पहले उन्होंने AAP विधायकों के साथ बैठक की. बता दें कि इंडिया एलायंस में आम आदमी पार्टी भी शामिल है.

विधायकों के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल.
विधायकों के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल. (Photo ANI)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही, 10 गारंटी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी गारंटी पर जोर देना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि 15 लाख हर लोगों के अकाउंट में जाएंगे, वो नहीं हुआ है. 2 करोड़ रोजगार की बात की थी, जोकि नहीं हुई है. 2022 तक बुलेट ट्रेन चलाने की बात की थी, लेकिन अभी तक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हमने गारंटी दी थी कि बिजली मुफ्त स्कूल शानदार होंगे, मोहल्ला क्लिनिक होंगे, हमने सब किया. मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल के हो जाएंगे.

केजरीवाल की 10 गारंटी

  1. पूरे देश में गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे.
  2. देश के सारे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाएंगे. देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी, शानदार और फ्री शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा.
  3. सब लोगों के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम करेंगे. पूरे देश में हर गांव मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, जिला अस्पतालों को शानदार प्राइवेट अस्पतालों की तरह बनाया जाएगा. इंश्योरेंस आधारित नहीं, बल्कि देश के हर आदमी का मुफ्त इलाज होगा. हम इसके लिए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करेंगे.
  4. राष्ट्र सर्वोपरि हमारी चौथी गारंटी है. सारी दुनिया जानती है कि चीन ने हमारे देश की जमीन पर कब्जा कर लिया. हमारी केंद्र सरकार नकारती रही. देश की जितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया हुआ है, उसे छुड़वाएंगे. इसके लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी और डिप्लोमैटिक स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे। सेना को रोका नहीं जाएगा.
  5. अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा, जितने बच्चों को अभी तक अग्निवीर में शामिल किया जाएगा, उनको पक्का किया जाएगा और सेना में इस ठेकेदारी प्रथा को बंद करेंगे. सेना और देश की सुरक्षा पर जितना पैसा खर्च करने की जरूरत होगी, वो करेंगे.
  6. किसानों को इज्जत की जिंदगी देने के लिए उनकी फसलों के पूरे दाम देंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों की फसलों के पूरे दाम दिलाए जाएंगे.
  7. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा, जो कई दशकों से दिल्ली के लोगों का हक है.
  8. बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमने काफी डीटेल्ड प्लानिंग की है. एक साल में 2 करोड़ नए रोजगार का इंतजाम किया जाएगा.
  9. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा करके तोड़ा जाएगा. ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाएगा. छोटे और बड़े, दोनों लेवल पर भ्रष्टाचार को प्रभावी तरीके से खत्म करेंगे.
  10. व्यापारियों के लिए रास्ते आसान बनाएंगे. पिछले 8-10 साल में देश के 12 लाख हाई नेटवर्थ वाले अमीर लोग व्यापार और उद्योग बंद करके विदेश चले गए, क्योंकि केंद्र सरकार ने आतंक मचा रखा है. जीएसटी को पीएमएलए से बाहर करके उसका सरलीकरण किया जाएगा. नए व्यापार और उद्योग खोलने की व्यवस्था करेंगे. हमारा टारगेट चीन को पीछे छोड़ना है. इसके लिए सभी व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा.

'हमारी गारंटी एक ब्रांड...'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी गारंटी मार्केट के अंदर एक ब्रैंड हैं. हम जो बोलते हैं, उसे करके दिखाते हैं. इनमें नए भारत का विजन है, इनमें कई ऐसे काम हैं, जो पिछले 75 साल में हो जाने चाहिए थे, लेकिन नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ेंः 'मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा, PM मोदी हो जाएंगे रिटायर', केजरीवाल ने क्यों उठाया सवाल

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल बोले- दिल्ली को बनाएंगे पूर्ण राज्य, AAP को कुचलना चाहते हैं पीएम मोदी

Last Updated :May 12, 2024, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.