नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने 'मोदी की गारंटी' पर भी सवाल उठाए और कहा कि 75 साल की आयु के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी रिटायर हो जाएंगे तो मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा.
'आप' प्रमुख केजरीवाल ने कहा, इंडिया गठबंधन से हमेशा पूछा जाता है कि आप की तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा. लेकिन आज मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे. भाजपा ने नियम बनाया है कि 75 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद नेता पार्टी से रिटायर हो जाएंगे.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जिस तरह लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता रिटायर हो गए. इसी तरह 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी भी रिटायर होने वाले हैं. अगर लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनी तो मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा. केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे.
ये भी पढ़ें-