ETV Bharat / state

बिलासपुर में मतदाता जागरूकता रैली, दिव्यांगों संग शामिल हुए कलेक्टर, वोट करने की अपील

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 7:12 PM IST

Voter Awareness Rally
मतदाता जागरूकता रैली

Voter Awareness Rally बिलासपुर में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने शुक्रवार को अनूठी रैली निकाली गई. दिव्यांगजन अपने व्हीलचेयर में सवार होकर मतदान के लिए अपील करने रैली में शामिल हुए. इस दौरान दिव्यांगजन ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर थामा और मतदान के लिए नारे लगाए. इस रैली की अगुवाई करते हुए बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने लोगो से नतदान करने अपील की. Bilaspur

बिलासपुर: देश में आम चुनाव शुरू होने जा रहा है. चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने की अपील भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर में रैली निकाली. जिसमें लोगों से चुनाव में वोटिंग कर नई सरकार चुनने अपील की गई.

जागरूकता रैली में शामिल हुए दिव्यांगजन: मतदान के लिए अपील करने दिव्यांगजन व्हीलचेयर में बैठकर हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर-बैनर और मतदान के संदेशों का नारा लगाते हुए रैली में शामिल हुए. इस दौरान दिव्यांगजनों का उत्साह देखते ही बनता था. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और स्वयं रैली की अगुवाई की. इस दौरान रैली में शामिल सभी लोगों का उन्होंने हौसला बढ़ाया. यह रैली जिला कार्यालय से शुरू होकर तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में समाप्त हुई.

मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है. लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है. पांच सालों में यह दुर्लभ अवसर हमें मिलता है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. - अवनीश शरण, कलेक्टर, बिलासपुर

लोगों को मतदान करने दिलाई शपथ: रैली के बाद आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों से मतदान करने अपील की कलेक्टर ने जिले के आदर्श आइकॉन, सामाजिक संगठन और अन्य लोगों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने कहा है. कलेक्टर ने लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने मतदाता जागरूकता गीत की सुंदर प्रस्तुति दी.

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग लोगों से मतदान करने की अपील की है. इसके तहत शहर में अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को वोटिंग का महत्व बताया जा रहा है.

बलरामपुर में सत्याग्रह आंदोलन रैली, चार महीनों से नहीं मिला वेतन, परेशान कर्मचारी सड़क पर उतरे
मनेंद्रगढ़ में 34वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, पुलिस ने बाइक रैली
रायपुर में 1100 फीट का तिरंगा, प्राइड ऑफ इंडिया के तहत सिंधी समाज ने निकाली रैली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.