ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में थर्ड फेस की वोटिंग, दिग्गजों ने डाले वोट, छोड़ो सारे काम करो मतदान का दिया संदेश - CG Poll 3rd Phase voting

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 11:56 AM IST

VIP voters cast their votes in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर 168 उम्मीदवारों में से किन्हीं 7 को जनता चुनकर संसद भेजेगी.आज मौसम सुहाना होने के कारण मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है.इसी कड़ी में प्रदेश के मंत्रियों ने भी अपना वोट डाला.

VIP voters cast their votes in Chhattisgarh
VIP voters cast their votes in Chhattisgarh (Etv Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. आम मतदाताओं के साथ ही वीआईपी मतदाता भी लगातार मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला मतदान केंद्र में मतदान किया. कंगाले और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह ही लाइन में लगकर वोटिंग की.कंगाले मतदान शुरु होने से 15 मिनट पहले ही मतदान केंद्र पहुंची थी.

मतदान केंद्र का भी लिया जायजा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कंगाले ने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की. मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया मतदान : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार सहित मतदान किया. बिलासपुर के शेफर स्कूल मतदान केंद्र में अरुण साव ने वोट डाला. इस दौरान अरुण साव ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आने का दावा किया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जिस तरह का माहौल पूरे देश में है इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने सपरिवार डाला वोट (Etv Bharat Chhattisgarh)

''देश के भविष्य और विकास के लिए अब तक के 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना काम किया है उतना काम 70 सालों में नहीं हुआ है. यही कारण है कि प्रदेश सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और इसी लहर से बीजेपी 400 सीट पाने में कामयाब होगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि जिस तरह से देश में लोग बीजेपी को मतदान करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी तरह प्रदेश में वोट करने प्रदेश की जनता घर से निकल रही है और वह बीजेपी को वोट कर रही है.'' - अरुण साव, डिप्टी सीएम छग

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी डाला वोट : ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर मतदान के बाद लिखा कि आपका वोट आपकी ताकत...एक वोट के कारण ही अटल जी की सरकार गिरी थी, यह है आपके एक वोट की ताकत, इस एक वोट की बहुत बड़ी कीमत होती है. दुनिया में लगभग 100 से अधिक देशों में वोट देने का अधिकार नहीं हैं, यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक-एक वोट बहुत जरूरी है. आपका एक वोट मोदी जी को तीसरी बार लाने में सहयोगी होगा. यह राष्ट्रीय चुनाव है, राष्ट्र को विकसित करने का चुनाव है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बीजेपी की जीत का किया दावा (Etv Bharat Chhattisgarh)

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डाला वोट : बात करें कोरबा लोकसभा की तो प्रदेश के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का अलग अंदाज देखने को मिला. मत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर मतदान स्थल तक पहुंचे.इस दौरान मंत्री ने अनिवार्य रूप से मतदान का संदेश भी दिया.

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल स्कूटी में सवार होकर पहुंचे पोलिंग बूथ (Etv Bharat Chhattisgarh)
VIP voters cast their votes in Chhattisgarh
स्कूटी में सवार होकर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री (Etv Bharat Chhattisgarh)

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है.जिसमें देश के 11 राज्य की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. थर्ड फेस में गुजरात की सबसे ज्यादा 25 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो पहले दो चरणों में 4 लोकसभा सीटों बस्तर, राजनांदगांव,कांकेर और महासमुंद के लिए वोटिंग हो चुकी है. वहीं अब 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा में मतदान हो रहा हैं. इन सभी सात सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.