ETV Bharat / state

कवर्धा में नशेड़ी गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस, नशे की हालत में बदमाश ने मारा था दुकानदार को चाकू - Vicious criminal caught in Kawardha

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 5:03 PM IST

कवर्धा में नशेड़ी युवक ने दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. दुकानदार की बस इतनी गलती थी कि उसने युवक को नशा करने से मना किया था. जख्मी हालत में व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने चाकूबाज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

Kawardha police
कवर्धा पुलिस ने गुंडे का निकाला जुलूस

कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना इलाके में नशेड़ी ने दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. दरअसल नशेड़ी युवक नशा कर रहा था. व्यापारी ने युवक को नशा करने से मना किया और नशे का सामान छुपा दिया. नशेड़ी युवक को दुकानदार की हरकत इतनी बुरी लगी उसने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी व्यापारी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नशेड़ी ने मारा दुकानदार को चाकू: सिटी कोतवाली थाना इलाके के मिनी माता चौक पर देशी शराब की दुकान है. आरोपी युवक शराब दुकान के पास नशा कर रहा था. पास के ही दुकानदार ने युवक को वहां पर नशा करने से मना किया. गुस्साए गुंडे ने नशे की हालत में दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी युवक के हमले में दुकानदार को पीठ और चाकू के वार लगे हैं. कवर्धा जिला अस्पताल में पीड़ित को भर्ती कराया गया है. व्यापारी की हालत फिलहाल स्थिर है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी बदमाश को बस स्टैंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे पैदल ही कोर्ट तक ले जाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पुलिस भी एक्शन में है. मतदान से पहले पुलिस भी गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाने की तैयारी में है.

रायपुर में गर्लफ्रेंड हुई छेड़खानी की शिकार तो नाबालिग बॉयफ्रेंड ने कर दिया कांड
रायपुर में चाकूबाजी की घटना: दोस्त ने दोस्त को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू
सरगुजा में गर्भवती पत्नी के पेट में हैवान पति ने मारा चाकू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.