ETV Bharat / state

ट्रायल रन के लिए पटना से लखनऊ पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 4:36 PM IST

Etv Bharat vande-bharat-express-reaches-lucknow-from-patna-for-trial-run
Etv Bharat ट्रायल रन के लिए पटना से लखनऊ पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन के लिए पटना से लखनऊ पहुंची (Vande Bharat Express reaches Lucknow from Patna). यह 552 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी.

लखनऊ: ट्रेन की पटरियों पर अब लगातार वंदे भारत के उतरने का सिलसिला जारी है. अब पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत के दौड़ने की बारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लखनऊ पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देंगे. 552 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में पूरी होगी. शुक्रवार को पटना से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ.

Vande Bharat Express reaches Lucknow from Patna for trial run
पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस के छूटने का संभावित समय सुबह 6:05 का होगा.

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जब वंदे भारत पहुंची तो यहां पर मौजूद यात्रियों की उत्सुकता देखने लायक थी. इस वंदे भारत ट्रेन का रंग भी बदला हुआ है. पहले जहां नीले सफेद रंग की वंदे भारत पटरियों पर फर्राटा भर रही हैं, वहीं इस बार पटना लखनऊ की वंदे भारत भगवा, लाल और काले रंग की है. यह बेहद आकर्षक ट्रेन है जो यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. यात्रियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के साथ खूब सेल्फी ली.

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ पटना के बीच संचालित होने वाली इस ट्रेन के लिए जो समयसारिणी प्लान की है उसके मुताबिक पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस के छूटने का संभावित समय सुबह 6:05 का होगा. यह ट्रेन 6:16 पर दानापुर, 6:43 पर आरा, 7:23 पर बक्सर, 8:40 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:30 बजे वाराणसी, दोपहर 12:25 पर अयोध्या होकर दोपहर 2:45 पर लखनऊ पहुंचेगी. शुक्रवार को यह ट्रेन अपने समय से लखनऊ स्टेशन पहुंची.

रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस 3:20 पर रवाना होगी. यह ट्रेन शाम 5:20 बजे अयोध्या, रात 8:15 बजे वाराणसी, 8:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:45 बजे बक्सर, 10:35 बजे आरा, 11:07 बजे दानापुर और 11:45 पर रात में पटना पहुंचेगी. किराए के बारे में अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल रन पूरा होने के बाद किराया तय कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- DJ पर नाचते-नाचते गिरा 15 साल का दूल्हे का भाई, मौत; हे राम! ये भी कोई उम्र है हार्टअटैक की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.