ETV Bharat / state

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न Pcs परीक्षाओं के जारी किए रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 9:55 AM IST

Ukpsc results
Ukpsc results

Ukpsc results 2021 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए चुन लिया है. आयोग द्वारा ये परीक्षाएं 23 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक कराई गई थीं.

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक कराई गई उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 के मुख्य (लिखित) परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा हेतु आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है.

Ukpsc results
सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट

1. समेकित पद डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक, उद्योग/प्रबन्धक, खंड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी, सहायक निबन्धक, कारागार अधीक्षक, सहायक आयुक्त राज्य कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राज्य कर अधिकारी पद हेतु अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परीक्षा के लिए आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है

Ukpsc results
सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट
नोट- प्रश्नगत परीक्षा परिणाम उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल में दायर निम्नलिखित रिट याचिकाओं यथा रिट याचिका संख्या 202 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 219 (एस/बी) ऑफ 2022 रिट याचिका संख्या 317 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 289 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 301 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 1058 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 399 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 583 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 68 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 96 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 550 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 644 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 414 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 300 (एस/बी) ऑफ 2022, रिट याचिका संख्या 53 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 72 (एस/बी) ऑफ 2023, रिट याचिका संख्या 74 (एस/बी) ऑफ 2023 तथा रिट याचिका संख्या 245 (एस/बी) ऑफ 2023 के अधीन रहेगी.
Ukpsc results
सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट

2. उक्त परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में किये गये दावों यथा शैक्षिक अर्हता, स्थायी निवास, लम्बवत/क्षैतिज आरक्षण आदि से सम्बन्धित दावे के आधार पर घोषित किया जा रहा है. अभ्यर्थियों द्वारा किये गये दावों से सम्बन्धित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना अवशेष है. यदि दावों एवं अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पायी जाती है, अथवा दावे एवं अभिलेख असत्य पाये जाते हैं, तो अभ्यर्थी का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा.

3. साक्षात्कार परीक्षा का शुल्क एवं पदों की वरीयता आदि का विवरण प्राप्त किये जाने के लिए पृथक से विज्ञप्ति समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी.

Ukpsc results
सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट

4. साक्षात्कार परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन दिनांक 18 मार्च, 2024 से प्रस्तावित हैं. इस संबंध में विस्तृत विवरण/सूचना समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रसारित की जाएगी.

Ukpsc results
सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट

5. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूचना साक्षात्कारोपरान्त अंतिम चयन परिणाम घोषित किये जाने के साथ ही आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की जाएगी. अतः अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि इस संबंध में पृथक से कोई अनुरोध पत्र सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्रेषित न करें.

Ukpsc results
सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: लोअर पीसीएस, जेल बंदी रक्षक परीक्षा परिणाम घोषित, आयोग ने जारी की चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट
Ukpsc results
आयोग के निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.