ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बीजेपी के लोकसभा चुनाव कैंपेन का शुभारंभ, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिखाई प्रचार वाहनों को हरी झंडी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 12:35 PM IST

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरह जहां कांग्रेस सुस्त नजर आ रही है, तो वहीं बीजेपी ने आज से अपने चुनावी कैंपन की शुरुआत भी कर दी है. दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने टिहरी लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने आज 9 मार्च को देहरादून से टिहरी लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

Lok Sabha elections 2024
दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम

चुनाव प्रचार वाहनों के जरिए बीजेपी प्रदेश भर में जनता तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को पहुंचाएगी. इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करेंगे. बता दें कि चुनाव प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद दुष्यंत गौतम ने टिहरी लोकसभा सीट को लेकर कार्यकर्ताओं की अहम बैठक ली. इस बैठक में लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक और विस्तारकों ने प्रतिभाग किया.

वहीं दोपहर बाद लोकसभा के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद दुष्यंत गौतम देहरादून के IRDT ऑडिटोरियम सर्वे चौक में संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दरअसल, बीजेपी ने उत्तराखंड में पांच से में तीन लोकसभा सीटों टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तीनों सीटों पर बीजेपी ने वर्तमान सांसदों को ही टिकट दिया है. हालांकि अभी दो सीट हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल पर पेंच फंसा हुआ है. वहीं, कांग्रेस ने अभीतक किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इसी के साथ ही कांग्रेस को कल उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका भी लगा था. कल मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि मनीष खंडूड़ी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभीतक उन्होंने अपने अगले कदम को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.