ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है पार्टी - Union Minister Smriti Irani

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 9:44 PM IST

अमेठी में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार (lok sabha election 2024) को जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है. आज कांग्रेस नेता ने जो कहा है उससे राहुल गांधी और गांधी परिवार की मानसिकता का पता चला है.

अमेठी से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करती चली आ रही है. कांग्रेस के एक और घिनौने सच का पता चला है. इस देश में कौन किस रंग का है, कौन किस भाग का है, कांग्रेस उसके आधार पर भी हमारे देशवासियों को बांटने और अपमान करने का दुस्साहस करती है. आज कांग्रेस नेता ने जो बोला है, वह केवल निंदनीय ही नहीं है बल्कि, वह राहुल और गांधी परिवार की सोच को हमारे देश के प्रति प्रदर्शित करती है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में लोगों से रूबरू हो रही हैं. आज भी कई स्थानों पर जनसभा के माध्यम से लोगों से मिलीं. इस दौरान स्मृति ईरानी केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव हरा दिया था. इस बार कांग्रेस ने उनके मुकाबले में गांधी परिवार के खास को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी बोलीं- तुमसे पाकिस्तान नहीं संभलता, तुम अमेठी की चिंता करते हो... - Amethi Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : अमेठी में गांधी परिवार के चाणक्य की अग्निपरीक्षा, स्मृति के आगे कितनी कारगर साबित होगी केएल शर्मा की रणनीति - Amethi Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.