ETV Bharat / state

उज्जैन में हनुमान मंदिर के पास कटा गौवंश मिलने से सनसनी, बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़के

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 2:23 PM IST

Cow Smuggling MP: उज्जैन मे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कटा गौवंश मिलने से सनसनी फैल गई. बजरंग दल ने चक्काजाम करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की. पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है.

Cow Smuggling MP
उज्जैन में हनुमान मंदिर के पास कटा गौवंश मिलने से सनसनी

उज्जैन में हनुमान मंदिर के पास कटा गौवंश मिला

उज्जैन। शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत अल्कापुरी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कटा हुआ गोवंश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग पहुंच गए. बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित चौबे, सह मंत्री गोविंदा आहूजा, जिला संयोजक ऋषभ कुशवाहा और सह संयोजक सोनू जैन ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ का आश्वासन दिया है. इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया.

पुलिस ने 72 घंटे में आरोपियों को पकड़ने का दिया आश्वासन

बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित चौबे का कहना है "72 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे. क्योंकि यह 3 महीने में तीसरी बड़ी घटना है, जो सेठी नगर क्षेत्र में ही हुई है. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मौके पर मौजूद लोगों ने गाय के बछड़े का कटा शव देखकर बजरंग दल के लोगों को सूचना दी." इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बछड़े के शव को एक थेले में रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

गौ तस्करी रोकने पांच राज्य मिलकर बनाएंगे रणनीति, मध्य प्रदेश में होगी बैठक

MP में गौ तस्करी में पुलिस की मिलीभगत! अखिलेश्वर महाराज बोले-गौ संरक्षण के लिए आगे आएं

उज्जैन में ऐसे ही 3 मामले पहले भी सामने आ चुके हैं

इस मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जल्द कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए चक्काजाम खुलवाया. बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि अब इस प्रकार के घृणित काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर बार पुलिस आश्वासन देती है लेकिन इस प्रकार की शर्मनाक हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती. इससे पहले भी 3 बार ऐसी शर्मनाक हरकत की गई है. इसलिए ऐसे लोग सनातन धर्म के लोगों को एक प्रकार से चिढ़ा रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.