ETV Bharat / state

पिता ने बेचे सब्जी, बिहार से गाजियाबाद आकर किराए पर रहे, अब बेटे ने किया जिला टॉप - UP Board 2024 Result

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 6:49 PM IST

तिमोथी मंडल ने गाजियाबाद जिले में टॉप किया
तिमोथी मंडल ने गाजियाबाद जिले में टॉप किया

UP Board 2024 Result: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में तिमोथी मंडल ने गाजियाबाद जिले में टॉप किया है. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 89.55 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है.

तिमोथी मंडल ने गाजियाबाद जिले में टॉप किया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रईसपुर गांव के रहने वाले तिमोथी मंडल ने यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में गाजियाबाद में प्रथम स्थान हासिल किया है. तिमोथी महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उनका सपना आईआईटी से इंजीनियरिंग करना है. वह मूलरूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. गाजियाबाद में तिमोथी किराए पर रहते हैं. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 600 में से 581 अंक हासिल किए.

तिमोथी मंडल बताते हैं कि उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन यह नहीं पता था कि वह गाजियाबाद जिला टॉप करेंगे. उन्होंने बताया कि नए सेशन की शुरुआत से ही 6 घंटे हर दिन पढ़ाई करने का रूटीन बनाया और उसे साल भर फॉलो किया. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. तिमोथी के पापा ने सेल्फ स्टडी करने के लिए मोबाइल दिया. वहीं, रिजल्ट आने से पहले 11 वीं क्लास की पढ़ाई शुरू कर दी है. साथ-साथ आईआईटी की तैयारी भी शुरू कर दी है. उसने बताया कि 6 घंटे की पढ़ाई से 10वीं में तो अच्छे नंबर आ गए, लेकिन अब कोशिश है 8 घंटे हर दिन पढ़ाई करें.

तिमोथी के पिता पप्पू मंडल बताते हैं कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसीलिए बिहार से गाजियाबाद में आकर बसे. आर्थिक हालत ज्यादा ठीक नहीं थे इसलिए किराए पर कमरा लिया. शुरुआत में सब्जी का ठेला लगाया. लॉकडाउन में काम ठप हो गया, जिसके बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करनी शुरू कर दी. आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, इसलिए बच्चों को कोचिंग भी नहीं दिला सके.

पप्पू मंडल बताते हैं कि तिमोथी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा है. कभी पढ़ाई करने के लिए कहने की जरूरत नहीं पड़ी. स्कूल में भी टीचर्स उसकी तारीफ करते हैं. सोचा था कि बच्चा दसवीं क्लास में अच्छे नंबर लेकर आएगा, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि जिला टॉप करेगा. स्कूल से जब फोन आया और बताया गया कि बेटे ने गाजियाबाद टॉप किया है तो आंखों से आंसू निकल आए. आज गर्व महसूस हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.