ETV Bharat / sports

पीवी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह, चीन की हान को दी मात - Malaysia Masters 2024

author img

By PTI

Published : May 24, 2024, 12:47 PM IST

भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स में एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. पढ़िए पूरी खबर..

PV Sindhu
पीवी सिंधु (ANI PHOTOS)

कुआलालंपुर: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने शुक्रवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू पर कड़ी टक्कर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचकर मलेशिया मास्टर्स में खिताब हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने एशिया बैडमिंटन में अपने आखिरी मुकाबले में चीनियों से अपनी हार का बदला लेने के लिए 55 मिनट की क्वार्टरफाइनल लड़ाई में छठे स्थान पर रहे हान को 21-13, 14-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु अब अंतिम चार चरण में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी या थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी.

सिंधु जिन्होंने आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन जीता था, उन्होंने ने 55 मिनट के मैच के दौरान अपना अच्छा प्रदर्शन किया और शुरुआती गेम में 3-3 से पिछड़ने के बाद ब्रेक में 11-5 की बढ़त ले ली. चीनी खिलाड़ी ने धीरे-धीरे 13-16 की बढ़त बना ली, लेकिन सिंधु ने लगातार शेष पांच अंक बटोरकर पहला गेम अपने नाम कर लिया. उलटफेर से हान ने पाला बदलने के बाद 5-0 की बढ़त बना ली. सिंधु के संघर्ष करने के बावजूद वह कार्यवाही पर हावी रहीं. नतीजा यह हुआ कि वह 15-2 की भारी बढ़त पर पहुंच गई और भारतीय से कुछ संघर्ष के बावजूद, हान आराम से मैच को निर्णायक तक ले गए.

सिंधु ने तीसरे गेम में अपनी सूझबूझ से ब्रेक के समय 11-3 की बड़ी बढ़त बना ली, जो निर्णायक साबित हुई क्योंकि हान इस अंतर को बीट नहीं कर सकी. इसके अलावा टूर्नामेंट के अन्य परिणामों में की बात करे तो अश्मिता चालिहा का शानदार प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल में चीन की छठी वरीयता प्राप्त झांग यी मैन से 10-21, 15-21 से हार के साथ समाप्त हुआ.

ये खबर भी पढ़ें : कड़े मुकाबले में सिम यू जिन का हराकर सिंधू मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.