ETV Bharat / state

कुशीनगर में दबंगों का आतंक, कई परिवारों ने घरों के बाहर लगाये 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर - Many families in village

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 8:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कुशीनगर जिले के करहजहा गांव के कई परिवारों ने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर (THIS HOUSE IS FOR SALE) चिपका दिया है. इसके बाद पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कुशीनगर : यूपी के कुशीनगर स्थित तमकुहीराज तहसील में कुछ दबंगों के आतंक की चर्चा जोरों पर है. पटेरहवा थाना क्षेत्र के गांव करजहा गांव मे तंग आकर एक समुदाय के कई परिवारों ने अपने मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ हैं' लिखकर पोस्टर चस्पा कर दिया. जिसके बाद पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पोस्टर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टर की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के पटेरहवा थाना क्षेत्र के गांव करजहा में 'यह मकान बिकाऊ हैं' के पोस्टर मकानों पर चस्पा हैं. इस गांव के कुछ परिवार के अधिकांश सभी मकानों के बाहर यह पोस्टर चस्पा दिखाई देंगे. जिसे देखकर गांव में पहुंचने वाला हर कोई व्यक्ति हैरान है. यह नोटिस गांव के ही कुछ लोगों की दबंगई से तंग आकर गांव वालों ने लगाई है. लोगों का आरोप है कि आए दिन मारपीट, छींटाकशी और बिना वजह विवाद किया जाता है. अधिकांश घरों के लोग तो पलायन कर चुके हैं. सिर्फ कुछ घरों में बुजुर्ग रह रहे हैं. दबंगों का इतना आंतक है कि गांव में सन्नाटा फैला हुआ है.

दबंगों का आंतक पिछले कई महीनों से चल रहा है, जिसकी शिकायत पुलिस से की भी गई थी. बीते दिनों एक सरकारी सफाईकर्मी को बिना वजह इतना पीट दिया कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई, जिसके बाद फिर शिकायत हुई. लेकिन, पुलिस ने इस मामले में कुछ लड़कों को पकड़कर शांति भंग में कार्रवाई की. मामला इसके बाद थमा नहीं बल्कि और बढ़ गया. जिसके बाद आरोपियों ने बाइक से गांव में घरों के आगे से आते जाते गाली देना, हॉर्न बजाने के साथ ही जानमाल के नुकसान की धमकी देनी शुरू कर दी है. जिसके बाद कई लोग अपने घरों में ताला बंदकर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए. जबकि, कुछ लोग 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाकर मकान बेचने की बाते करने लगे हैं.



पोस्टर वायरल होते ही तमकुहीराज सीओ और एसडीएम और पटेरहवा थाने की पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले को शांत करवाया. प्रशासन की ओर से विकास चंद्र, एसडीएम, तमकुहीराज ने बताया कि मामला दो समुदाय के युवकों से जुड़ा हुआ है, इसलिए मामले को गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : गजब! मोहल्ले के सारे मकान बिकाऊ, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें : सहारनपुर : दो परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, घरों पर लिखा 'मकान बिकाऊ हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.