ETV Bharat / state

'खटा-खट, फटा-फट, सफा-चट', तेजस्वी यादव के इस लाइन का मतलब समझिए - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 9:59 PM IST

Nalanda Lok Sabha seat लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अंतिम चरणों में जहां मतदान होना है उसमें नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र नालंदा भी है. नालंदा में एक जून को मतदान होना है. महागठबंधन की ओर से भाकपा माले के प्रत्याशी डा. संदीप सौरभ चुनावी मैदान में हैं. शनिवार 25 मई को तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया.

नालंदा में तेजस्वी की सभा.
नालंदा में तेजस्वी की सभा. (ETV Bharat)

नालंदा में तेजस्वी की सभा. (ETV Bharat)

नालंदा: नीतीश कुमार के घर नालंदा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नाटकीय अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप भी लगाये. शनिवार को तेजस्वी यादव नालंदा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डा. संदीप सौरभ के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. नालंदा में तेजस्वी ने ताबड़तोड़ दो सभी की.

"टना-टन, टना-टन, महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये आएगा खटा-खट खटा-खट, युवाओं को नौकरी मिलेगी फटा-फट फटा-फट, भाजपा का होगा सफा-चट, सफा-चट"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मोदी को बेड रेस्ट करा देंगेः तेजस्वी यादव ने बिंद हाई स्कूल मैदान में पहली सभा की तो चंडी हाई स्कूल के मैदान में दूसरी चुनावी सभा की. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमलोग लोकतंत्र, संविधान, भाईचारा बचाने आए हैं. चिकित्सक ने हमें रेस्ट करने को कहा है, लेकिन हमने साफ कह दिया है कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी को बेड रेस्ट नहीं करा देते हैं तब तक वे रेस्ट नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 225 सभा हमने किया है. 17 महीने में हमलोगों ने शिक्षक बहाली से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में बहाली की.

नीतीश पर किया हमलाः तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश चाचा तो अपने गृह जिला नालंदा तक का विकास कर नहीं सके. बताईए आप लोगों को क्या मिला है. उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसा झूठा प्रधानमंत्री देश तो क्या दुनिया को भी नहीं मिलेगा. गोबर को भी हलवा बता देते हैं, ऐसा झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान ख़त्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन देश के किसी माई के लाल में ताकत नहीं जो संविधान को खत्म कर दे. वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग हमें वोट दीजिए, हमलोग नौकरी देंगे.

इसे भी पढ़ेंः रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी होने पर तेजस्वी ने काटा केक, बोले मुकेश सहनी- 'लोगों को मिर्ची लगना तय' - Tejashwi Yadav Rally

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी अभी टन टनाटन टन टन टारा गा रहे हैं, चुनाव परिणाम के बाद रोएंगे', शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं कसा तंज - Shahnawaz Hussain

इसे भी पढ़ेंः क्या चुनाव बाद गिरफ्तार होंगे तेजस्वी? काराकाट में बोले PM मोदी- 'जेल जाने का काउंटडाउन शुरू' - NARENDRA MODI ON TEJASHWI YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.