ETV Bharat / state

'तेजस्वी अभी टन टनाटन टन टन टारा गा रहे हैं, चुनाव परिणाम के बाद रोएंगे', शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं कसा तंज - Shahnawaz Hussain

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 3:18 PM IST

Updated : May 25, 2024, 3:35 PM IST

Shahnawaz Hussain On Tejashwi Yadav : बिहार में छठे चरण के चुनाव के तहत आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच नेताओं में जुबानी जंग भी जारी है. शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

shahnawaj on tejashwi
shahnawaj on tejashwi (ETV Bharat)

शाहनवाज हुसैन का बयान. (ETV Bharat)

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव के गाना गाने पर तंज कसा है. शाहनवाज ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव अब गाना भी गाने लगे हैं. शुरू से गाना गा रहे हैं. आजकल भाषण की जगह वह गाना गाने लगे हैं. गाना शुरू हो गया है. चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा.''

'RJD का खाता नहीं खुलेगा' : दरअसल, एक जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने गाना गाते हुए बीजेपी पर तंज कसा था. गाना गाया था, 'टन टनाटन टन टन टारा, बीजेपी हो गयी नौ दो ग्यारह.' इसपर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, आरजेडी गाना-रोना कर रही है. इसका मतलब है कि खाता भी नहीं खुल पाएगा. पिछली बार जीरो थे, इस बार भी जीरो हो जाएंगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपको सिर्फ गाना दिख रहा है, कई लोगों को दोनों रोना भी दिख रहा है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शशि थरूर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

''कांग्रेसी मान रहे हैं कि मोदी की सरकार बन रही है. हम लोग मान रहे हैं कि इस बार 400 के पार जा रहे हैं. कोई कांग्रेसी कह रहा है कि 300 पार नहीं करेंगे, मतलब वो लोग भी मान रहे हैं कि हमारी जीत निश्चित है.''- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

UCC पर क्या बोले शाहनवाज? : शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग ट्रिपल तलाक कानून जो लाए थे उसका भी विरोध कांग्रेस के लोगों ने किया था. कांग्रेस की आदत है वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है. हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) चाहते हैं. हम लोग बराबर का कानून चाहते हैं. सब के लिए बराबरी चाहते हैं.

'40 की 40 सीट पर होगी जीत' : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर भी शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि ओवैसी आ जाएं या कोई आ जाएं, बिहार में 40 की 40 सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी. देश की जनता पीएम मोदी के साथ है. विपक्ष की बातों पर विश्वास नहीं कर सकती है. जनता ऐसे लोगों को जवाब दे रही है.

ये भी पढ़ें :-

'झूठ और नफरत का नहीं, बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा', तेजस्वी का अमित शाह को जवाब - Tejashwi Yadav On Amit Shah

'बिहार साफ, यूपी में हाफ' के दावे पर बोले शाहनवाज- 'तेजस्वी को पिछली बार 0 सीट मिली, फिर उतनी ही आएगी' - lok sabha election 2024

Last Updated : May 25, 2024, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.