ETV Bharat / state

'झूठ और नफरत का नहीं, बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा', तेजस्वी का अमित शाह को जवाब - Tejashwi Yadav On Amit Shah

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 4:38 PM IST

Updated : May 24, 2024, 4:50 PM IST

Tejashwi Yadav : जहां एक ओर आरा में अमित शाह ने कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लिया. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने करारा पलटवार किया है. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें.

तेजस्वी यादव और अमित शाह की फाइल फोटो.
तेजस्वी यादव और अमित शाह की फाइल फोटो. (Etv Bharat)

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

पटना : बिहार में कल छठे चरण के तहत आठ सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं सातवें चरण के लिए नेताओं के बयानों में तल्खी आ गई है. लगातार एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. जहां एक ओर आरा में जनसबा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 400 सीटों को पार करा दीजिए, मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इसपर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.

''अमित शाह जब भी बिहार आते हैं, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं. बिहार की जनता झांसे में नहीं आने वाली है. नफरत फैलाने वाले लोग यहां हार चुके हैं. यहां झूठ और नफरत का ट्रेंड नहीं चलेगा, बिहार में जॉब का ट्रेंड चल रहा है''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा' : आरा में अमित शाह ने कहा था कि केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनती है तो पीओके को भारत का हिस्सा बनाया जाएगा. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''बिहार को अभी तक क्या दिया गया. एक विशेष राज्य का दर्जा तक नहीं दिया गया. 10 साल से तो येग लोग सरकार में हैं, क्या दिया. यहां आकर नेता कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं. बिहार की जनता सब समझती है.''

दो दिवसीय बिहार दौरे पर अमित शाह : दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. पहले दिन यानी गुरुवार को अमित शाह दिवंगत सुशील मोदी के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. वहीं आज उन्होंने आरा में केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह के लिए प्रचार किया. इस दौरान जहां एक ओर उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस को निशाने पर लिया. वहीं दूसरी ओर सरकार और सांसद की उपलब्धियों को भी गिनाया.

ये भी पढ़ें :-

'NDA को 400 पार करा दीजिए, हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे', गृहमंत्री अमित शाह - Amit Shah On Reservation

'5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP, फिर लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है' - AMIT SHAH IN ARRAH

Last Updated : May 24, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.