ETV Bharat / bharat

'5वें चरण तक 300 पार पहुंच गई BJP, फिर लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है' - AMIT SHAH IN ARRAH

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 2:34 PM IST

Updated : May 24, 2024, 2:39 PM IST

Arah Lok Sabha Seat: बिहार के आरा में अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई दावे किए. कहा कि पूरे देश में पांचवें चरण की वोटिंग तक बीजेपी 300 के पार पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर.

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री (Etv Bharat)

पटनाः बिहार के आरा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरा से एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांचवें चरण तक बीजेपी 300 के पार पहुंच गई है. इसबार लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है.

"5 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है, कल छठे चरण का चुनाव है. 5 चरण में मोदी जी 310 सीट प्राप्त कर सरकार बना चुके हैं. लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है. बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला." -अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते': अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये कांग्रेस और लालू जी का घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है.' अमित शाह ने साफ-साफ कहा कि 'मैं लालू यादव एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि हम तो भाजपा वाले हैं. पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते. PoK हमारा है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भाजपा का संकल्प है.'

'लालू का जंगलराज या नरेंद्र मोदी?' अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ये घमंडिया गठबंधन वाले फिर से आएंगे तो गरीबों के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. उन्होंने सभा में आए लोगों से पूछते हुए कहा कि आपको लालू का जंगलराज चाहिए या नरेन्द्र मोदी जी का गरीब कल्याण चाहिए? सब ने हाथ उठाकर मोदी-मोदी करने लगे.

'माले जीता तो गोलियां चलेगी': लालू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि लालू जी ने वोटबैंक के लालच में यहां जिस पार्टी 'माले' को लड़ाया है, गलती से भी अगर ये 'माले' जीत गया तो नक्सलवाद और गोलियां यहां फिर से आ जाएंगी. एक बार फिर से लोगों से पूछा कि क्या आप चाहते हो कि आपके खेत खलिहान पर कब्जा हो, अपहरण की इंडस्ट्री चले, लूट-खसोट हो? कहा कि अगर माले आया तो फिर से यहां यही सब होगा.

मुसलमान आरक्षण पर बड़ा बयानः अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. कर्नाटक में इन्होंने 5% आरक्षण मुसलमानों को दिया, हैदराबाद में 4% आरक्षण मुसलमानों को दिया और ममता बनर्जी ने कई मुस्लिम जातियों को ओबीसी में जोड़ दिया. कल कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल के इस गैर-कानूनी आरक्षण को रद्द कर दिया है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जब तक नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा हैं, तब तक दलित, पिछड़े और आदिवासी के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे.

एक जून को वोटिंगः आरा लोकसभा सीट पर एक जून को अंतिम चरण में चुनाव होना है. एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह और महागठबंधन की ओर से भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से अमिस शाह ने रैली को संबोधित किया. वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं. अब 4 जून को रिजल्ट आने के बाद फैसला होगा कि आरा किसका होगा?

यह भी पढ़ेंः 'चुनाव बाद लालू यादव के एक-एक गुंडे का इलाज होगा, वो जेल जाएंगे या फिर नेपाल भागेंगे' - Samrat Choudhary

Last Updated : May 24, 2024, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.