ETV Bharat / state

लखनऊ टू मुंबई विमान में खराबी, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को दो दिन बाद का थमाया टिकट - Lucknow International Airport

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 10:08 PM IST

LUCKNOW INTERNATIONAL AIRPORT
LUCKNOW INTERNATIONAL AIRPORT

लखनऊ एयरपोर्ट से तकनीकी खराबी के चलते नहीं उड़ सकी मुंबई जाने वाली विमान. यात्रियों ने किया हंगामा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार दो बजे मुंबई जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते विमान उड़ान नहीं भर सका. विमान में दो घंटे बैठने के बाद भी उड़ान नहीं भरने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद एयर लाइन अधिकारियों ने यात्रियों को दो दिन बाद का टिकट थमा दिया.

प्लाइट रद्द होने पर यात्रियों ने किया हंगामा: एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विमान संख्या AI-626 चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दोपहर दो बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था. यात्री विमान में बैठ भी गए. लेकिन विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद विमान की तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए इंजीनियरों की एक टीम बुलाई गई. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी इंजीनियर विमान की तकनीकी खराबी दूर नहीं कर सके.

यात्रियों को दो दिन बाद का टिकट दिया गया: दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद यात्रियों ने विमान के क्रू मेंबर से विमान के उड़ान न भरने की जानकारी चाही, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामें की खबर पाकर मौके पर पहुंचे एयरलाइन्स अधिकारियों ने यात्रियों को विमान में तकनीकी खराबी आने की जानकारी दी. यात्रियों ने बताया कि एयरलाइंस की ओर से उन्हें दो दिन बाद का टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें : तस्करी का अनोखा तरीका, फ्लाइट की डस्टबिन से बरामद हुआ 66 लाख रुपये का सोना - Gold Recovered From Lucknow Airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.