ETV Bharat / state

थोड़ी तो रहम करो! मुजफ्फरपुर में चलती बाइक से महिला से पर्स छीना, 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा - Loot In Muzaffarpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 6:30 PM IST

Loot In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में दो अपराधिक घटनाओं ने जिले में दहशत का माहौल कायम कर दिया है. पहली घटना में जहां महिला से मोबाइल और पर्स की छिनतई की गई, तो वहीं दूसरी ओर एक फाइनेंस कंपनी के सुपरवाइजर से 60 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक लूट ली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने तांडव मचाया है. बाइक सवार अपराधियों ने एक किमी के दायरे में छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. दोनों वारदातों में एक ही गिरोह के अपराधियों की संलिप्तता की आशंका है.

महिला का मोबाइल और पर्स छीना: बताया जा रहा कि झपहां रेल पुल पर सिवाईपट्टी की अफसाना खातून से बाइक सवार 3 अपराधियों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया. वह अपने देवर मो. क्यामुद्दीन के साथ डॉक्टर से दिखाने के लिए भगवानपुर जा रही थी. उनके साथ 4 साल का बेटा भी था. इस छीना-झपटी में महिला बाइक से गिर गई और करीब 50 मीटर तक घिसटाती रही. गनीमत रही कि उसका बच्चा व देवर बाइक से नहीं गिरे.

छिनतई कर भाग निकले: वहीं, बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर झपहां गांव की ओर भाग निकले. बाद में मो. क्यामुद्दीन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से भाभी को एसकेएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया. इलाज के बाद अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अफसाना खातून के पर्स में 10 हजार रुपए, डॉक्टर का पुर्जा समेत अन्य कागजात थे. पीड़िता ने बताया कि अपराधियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी.

सुपरवाइजर से की लूट: वही, दूसरी घटना झपहां उदन में घटी. जहां नेउरी से कलेक्शन कर लौट एक फाइनेंस कंपनी के सुपरवाइजर से बाइक सवार 3 अपराधियों ने लूटपाट की. सुपरवाइजर सुभाष गुप्ता से 60 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक लूट ली. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके मारपीट की. पिस्टल की बट से मार कर सुपरवाइजर का सिर फोड़ दिया. अपराधियों ने फायरिंग का प्रयास भी किया, लेकिन मिस फायर हो गया. तब पीड़ित ने साहस दिखाते हुए अपराधियों की पिस्टल छीन लिया. बाद में पीड़ित ने पिस्टल पुलिस को सौंप दिया.

20 से 22 वर्ष अपराधियों की उम्र: वहीं, अपराधियों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के बाद पीड़ित ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की. सुभाष गुप्ता मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. वह झपहां में ही रूम लेकर रहता है. इस घटना में शामिल अपराधियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जाती है.

इसे भी पढ़े- पटना में अपराधियों ने CSP संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, लूटपाट के दौरान वारदात को दिया अंजाम - Firing In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.