ETV Bharat / state

इस पौधे को रखें घर के सामने नहीं आएंगे सांप, दवाई का भी करता है काम, नहीं लगने देता बुरी नजर - Snakes Run Away From Sitab Plant

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:16 PM IST

हमारे आसपास कई ऐसे पौधे हैं जिनकी जानकारी नहीं होने पर हम उनका उपयोग नहीं कर पाते. आज आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जो आमतौर पर सभी जगह मिल जाता है. इस पौधे का नाम है सिताब. इस पौधे को घर के सामने रखने से सांप दूर भागते हैं. आयुर्वेद के हिसाब से भी पौधे में कई औषधीय गुण हैं.

सिताब के पौधे को घर के सामने रखने से दूर भागते हैं सांप
SNAKE REPELLENT BY SITAB PLANT (ETV Bharat)

Benefits of Sitab Plant: आमतौर पर घरेलू गार्डन में कई ऐसे चमत्कारिक और उपयोगी पौधे होते हैं जिनकी हमें जानकारी नहीं होती है लेकिन आयुर्वेदिक रूप से वे बेहद काम के होते हैं और उनके उपयोग से कई बीमारी घर में ही ठीक की जा सकती है. इन्हीं में से एक पौधा है सिताब का, जो आमतौर पर हर एक घरों के गमले में पाया जाता है. कुछ लोग तो इसे तांत्रिक क्रिया के लिए भी उपयोग करते हैं.

घर के सामने रखने से दूर भागते हैं सांप

सिताबा एक ऐसा पौधा है जिसकी गंध से सांप दूर भागते हैं. शासकीय कॉलेज चौरई के वनस्पति शास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर विकास शर्मा ने बताया कि "सिताब एक ऐसा पौधा है जिसको अधिकतर ग्रामीण अपने घरों के सामने लगाते हैं. इसके पत्तों की सुगंध सांप के लिए दुखदाई होती है इसलिए सांप इसे सूंघकर वापस लौट जाते हैं. हालांकि इस पौधे की सुंगध इंसानों के लिए अच्छी होती है."

Snakes Run Away From Sitab Plant
सिताब के पौधे से दूर भागते हैं सांप (ETV Bharat)

कई बीमारियों को ठीक करने में आता है काम

सांप तो दूर भागते ही हैं साथ ही आयुर्वेदिक इलाज के लिए भी यह पौधा बड़ा काम का है. जिला अस्पताल के आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर प्रवीण रघुवंशी ने बताया कि "घरेलू नुस्खे में सिताब का उपयोग छोटे बच्चों के कफ, खांसी, अस्थमा, बुखार और जोड़ों के दर्द की दवाई में काम आता है. इसकी पत्तियों का उपयोग पेटदर्द , अल्सर, मंदागिन, यकृत रोग, पेशाब न आना, स्तंभ शूल, पैरों की सूजन, वात, चक्कर आना, सिरदर्द, कान का दर्द, लकवा, छाती में तेज धड़कन, शरीर में गर्मी पहुंचाने तथा मुंह की दुर्गंध मिटाने जैसी कई बीमारियों में किया जाता है. इसकी ताजा हरी पत्तियां मलने से सिरदर्द तथा अस्थमा में आराम मिलता है." हालांकि आयुर्वेद अधिकारी ने कहा है कि कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए. उपयोग करने से पहले किसी भी वैद्य या आयुर्वेदाचार्य से सलाह लेना आवश्यक है.

तंत्र विद्या और बुरी बला से बचाने करते हैं उपयोग

ग्रामीणों का मानना है की सिताब का पौधा सिर्फ आयुर्वेद दवाइयां के लिए ही काम में नहीं आता बल्कि इसका उपयोग कई लोग तांत्रिक क्रिया में भी करते हैं. माना जाता है कि इसके उपयोग करने से बुरी बलाएं दूर भागती हैं, जिसके चलते छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए इसके बीज को ताबीज में बांधकर गले में पहनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:

नाम सत्यानाशी, काम ठीक उल्टा, ये कांटेदार पौधा कई मर्ज की है दवा

झाड़ियों सी दिखने वाली ये जड़ी है अमृत, जानिए किन बीमारियों को काटती है कटसरैया

बीज से भी तैयार हो सकता है पौधा

आमतौर पर सिताब का पौधा आसानी से ग्रामीण इलाकों में मिल जाता है. आजकल तो नर्सरी में भी इस पौधे की काफी डिमांड है. इसलिए पौधों की नर्सरी का व्यापार करने वाले भी इसे बेचते नजर आते हैं हालांकि इसके पौधे में बीज भी बहुत मात्रा में आते हैं. बीज की सहायता से भी आसानी से इसे गमले में उगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.