ETV Bharat / state

कोरबा में बच्चों से भरी स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट से अफरा तफरी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 1:22 PM IST

Korba School Bus Accident कोरबा में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई.

Short circuit in School bus
कोरबा बस हादसा

कोरबा: पर्यटन स्थल सतरेंगा से लौट रही स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट के बाद हड़कंप मच गया. बस में सामने की ओर हल्की आग के साथ साथ धुआं फैल गया. जिससे बच्चों में अफरा तफरी मच गई. बस में 102 बच्चे सवार थे. जो स्कूल से सतरेंगा पिकनिक मनाने पहुंचे थे. हादसा रविवार की रात लगभग 8 बजे के आस पास का है.

रतनपुर से बच्चे आए थे सरतेंगा : रविवार को रतनपुर के हाई स्कूल के बच्चे सतरेंगा पहुंचे थे. जिनके साथ उनके टीचर्स और स्टाफ भी मौजूद था. पिकनिक मनाने के बाद बच्चे वापस जा रहे थे तभी रास्ते में बस में शॉर्ट सर्किट हो गया. बताया जा रहा है कि बस के सामने लगी बैटरी में से चिंगारी फूटी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना थी. हल्की आग के बाद देखते ही देखते बस में धुआं भर गया. जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी. इसके बाद एक एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाला गया.

लोगों ने धक्का देकर बस को लगाया साइड : रविवार का दिन होने की वजह से सड़क पर काफी लोग सतरेंगा से आना जाना कर रहे थे. जिससे बीच रास्ते में भीड़ लग गई. सूचना पुलिस को भी दी गई. सतरेंगा की दूरी बालको थाना क्षेत्र से लगभग 35 किलोमीटर है. इसलिए पुलिस को पहुंचने में थोड़ा टाइम लग गया. बच्चों को बाहर निकले जाने के बाद कुछ लोग मदद के लिए रुके और धक्का देकर बस को साइड लगाया. इसके कुछ देर बाद बस की मरम्मत की गई और बच्चे वहां से रवाना हुए.

टीआई नितिन उपाध्याय ने बताया कि सतरेंगा से वापस लौटते समय एक स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट की घटना हुई थी. मामूली शॉर्ट सर्किट था, जिससे बस में धुआं फैल गया था. रतनपुर से बच्चे सतरेंगा आए थे. बस में 102 बच्चे सवार थे. स्कूल का स्टाफ भी उनके साथ था. सभी सकुशल हैं,जो वापस घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.